Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झुलसाने वाली तेज गर्मी में 8 घंटे तक मैनपुर क्षेत्र के 100 से ज्यादा ग्रामों में बिजली बंद, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद एवं इदागांव मुख्य बिजली लाईन में फाल्ट आने के कारण बिजली बंद होने से कुलर पंखा एसी नहीं चल पाया, लोग पसीने से तरबतर

गरियाबंद । नौतपा के इस प्रचंड गर्मी और झुलसाने वाली तेज धुप से जंहा क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हो गए है वही इन दिनों लगातार बिजली के लचर व्यवस्था के कारण लोगो न दिन को चैन न रात को सुकून मिल पा रहा है किसी भी समय इस क्षेत्र के गांवो में बिजली बंद हो जा रही है बिजली बंद होने के मुख्य कारण इन दिनों लोड बढने को बताया जा रहा है, कई ग्रामों में ट्रांसर्फामर में खराबी आ रहा है बार बार डीईओ गिर रहा है लोग परेशान हो गए है। बिजली विभाग के भी स्थानीय कर्मचारी लगातार देर रात तक सुधार कार्य में लगे रहते है लेकिन बहुत पुराने बिजली के तार और कलपुर्जे होने के कारण बार बार फाल्ट आ रही है जिसका खामियाजा एक तरफ जंहा सैकड़ों ग्रामों के लोगो को उठाना पड़ रहा है तो दुसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारी भी रात रात भर जागकर बिजली के फाल्ट ढुढने में लगे हुए है।

  • सुबह 6 बजे बिजली बंद हुए दोपहर 2 बजे बहल हो हुई उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली जारी*

आज नौतपा का पांचवा दिन मैनपुर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुच गया सुबह से गर्म हवा के थपेडे चल रही है, लोगो के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, आज बुधवार सुबह 06 बिजली बंद हो गई जो दोपहर 02 बजे 08 घंटे बाद बहल हुई उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली जारी है, तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित सैकडो गांवो में बंद थी जिसके कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा एक तरफ जंहा नलो में पानी नही आ पाया तो दुसरी ओर कुलर, पंखा, एसी नही चल पाने के कारण इस तेज धुप और भीषण गर्मी में लोग पसीने से तर बतर होते रहे, लेागो को न तो दिन को चैन मिल रहा है और न ही रात को सूकुन मिल रहा है।

  • मुख्य लाईन में फाल्ट आने के कारण बिजली बंद

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद मैनपुर बिजली के मुख्य लाईन नवागढ के पास पेड गिरने से फाल्ट आ गई थी सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट ढुढने निकल गये थे लेकिन जंगल क्षेत्र होने के कारण फाल्ट ढुढने में परेशानी आती है वही दुसरी ओर इदागांव और मैनपुर सप्लाई भी तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई दोनो तरफ से बिजली बंद होने से मैनपुर नगर सहित 100 से ज्यादा गांवा में 08 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रही और लोग बेहद परेशान हो गये।