Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर बिजली सबस्टेशन में तार टुटने से बिजली बंद, गर्मी में लोगों का हाल बेहाल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर बिजली सबस्टेशन में आज गुरूवार शाम 4 बजे के आसपास बिजली के तार टुटने और बिजली उपकरण ब्लॉस्ट होने से मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में बिजली बंद हो गया है। इस भीषण गर्मी में बिजली बंद हो जाने से लोग बेचैन हो गये हैं। बिजली व्यवस्था में कब तक सुधार हो पायेगी यह बताने वाला कोई नहीं है नगर सहित क्षेत्र के लोगो मे भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण गर्मी के दिनो में तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के लोगों को लगातार लचर बिजली व्यवस्था के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। आये दिनों किसी भी समय मैनपुर क्षेत्र में बिजली बंद हो जाना आम बात हो गई है और बिजली व्यवस्था के मामले में ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। खासकर इस भीषण गर्मी के दिनो मे बिजली के लचर व्यवस्था से लोगो को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। पंखा, कुलर, ऐसी नही चल पाने के कारण जंहा एक ओर छोटे छोटे बच्चे बुजूर्ग लोग पसीने से तर बतर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति बीमारों की है। लगातार बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज के कारण मोटर पम्प नही चल पाने के कारण पेयजल के लिए भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मैनपुर विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम 04 बजे के आसपास बिजली सबस्टेशन में अचानक बिजली के तार टुट गई ओर जोर से आवाज के साथ धमाका हुआ। आग लग गई देखते ही देखते पुरे मैनपुर नगर सहित दर्जनों ग्रामों में बिजली बंद हो गया जिसके कारण मैनपुर नगर और क्षेत्र में देर रात समाचार लिखे जाने तक बिजली बंद है। बिजली व्यवस्था कब बहल हो पायेगी इसे बताने वाला कोई नहीं है।

  • क्या कहते हैं बिजली अफसर 

बिजली विभाग गरियाबंद के अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मैनपुर बिजली स्टेशन में बिजली के तार टुटने और बैटरी में खराबी आने के कारण बिजली बंद हो गई है गरियाबंद से जरूरी उपकरण भेजा जा चुका है, जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है ।