Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिनदहाड़े बिजली चोरी : बिजली विभाग मौन

1 min read
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल
  • 5 सालो से बिजली चोरी के साथ बिल भुगतान नहीं होने के बावजूद बिजली सप्लाई हो रही है ? आश्चर्यचकित करने वाला बात है : स्थानीय ग्रामीण

अंगुल : जिले के तालचेर मॉडल सदर थाना अंतर्गत 149 राजमार्ग के किनारे एवं कंडाल ग्राम पंचायत के अधीन स्थित वनमालीपुर ( तालबेड़ा) गांव के एक घर में अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला है , बिजली के खंबे से खुलेआम बिजली चोरी करते हुए गैर कानूनी ढंग से बिजली कनेक्शन जोड़ा गया है साथ में एक फर्जी बिजली मीटर भी बैठाया गया है , ताकि लोक समझेंगे सही कनेक्शन लिया गया है l

गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 सालों से कनेक्शन है लेकिन कभी भी बिजली विभाग की ओर से मीटर रीडिंग तथा बिजली बिल भुगतान हमें नहीं देखा है l लेकिन घरों के अंदर AC, कूलर , बोरवेल से पानी उठाने वाले समरसेबल पंप , फिर एक कुएं का मोटर ,( घर के पिछले हिस्से में 1 बोरवेल एवं एक कुआं कुल दो है), इंडक्शन हिटर , फ्रिज , घर के बाहर चारों ओर बड़े-बड़े हैलोजन लाइट , इनवर्टर चार्जिंग , रूम हीटर , अन्य सामग्री व्यवहार हो रही है l सब देख कर हमें ताजुब हो रही है क्योंकि यह आश्चर्य करने वाला बात है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले टाटा पावर के एनफोर्समेंट स्क्वाड द्वारा जांच में पता चला है कि गैर कानूनी ढंग से बिजली कनेक्शन लेते हुए बिजली चोरी हो रही है एवं बिजली मीटर भी फर्जी है एवं बिजली उपभोक्ता तालिका मैं भी हाउस ओनर का नाम नहीं है l जब बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जांच पर गए तो उन सभी को हाउस ओनर एवं कुछ अन्य महिला गाली गलौज करते हुए मारधाड़ पर उतर आए लिहाजा बिजली विभाग एनफोर्समेंट स्क्वायड के कर्मचारी फोटो भी नहीं ले सके एवं लौट आए हैं l सबसे ताजुब करने वाला बात है कि उपभोक्ता नहीं होने के बावजूद एवं चोरी का बिजली कनेक्शन लेने के बावजूद अभी तक विभाग की ओर से बिजली कटौती की कार्रवाई नहीं हुई है साथ में कानून के मुताबिक कुछ प्राथमिकी (एफ. आई. आर) थाने में नहीं दिया गया है l गौरतलब है कि 1 महीने पहले इस घर में गैर कानूनी काम काज को लेकर शक के आधार पर पुलिस विभाग की ओर से रेड भी डाली गई थी एवं घर के अंदर से बहुत सारे धारदार हथियार बरामद की गई थी l लोगों का कहना है कि इस घर को “संदीप सेठ” नाम का पुलिस कर्मचारी का आना-जाना हमेशा रहता है l उल्लेखनीय बात है कि कुछ महीना पहले पुलिस कर्मचारी संदीप सेठ के घर में भी बिजली विभाग / टाटा पावर एनफोर्समेंट स्क्वाड की ओर से छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़ा गया था एवं जुर्माना भी वसूली क्या गया था l लोगों का गुजारिश है कि बिजली विभाग एवं पुलिस और प्रशासन कानून के मुताबिक काम करते हुए सही उपभोक्ताओं को बिजली मोहिया करने के साथ-साथ चोरी बिजली की रोकथाम करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *