Recent Posts

January 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली कार्य में सुधार के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

  • बिजली कर्मी सुधार कार्य करने से पहले परमिट लेकर चढ़ा था खंबे पर लेकिन अचानक बिजली चालू हो जाने से करंट की चपेट में आ गया

गरियाबंद। गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिजली कर्मी बिजली फाल्ट सुधार करने के लिए खंभे पर चढ़ने से पहले बकायदा अनुमति परमिट लेकर चढ़ा था लेकिन अचानक बिजली के तारों में करंट आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिजली कर्मी ग्राम मूचबहाल गांव में खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है। इस हादसे से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था। वह देवभोग वितरण केंद्र से परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था तभी अचानक नंगे तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था। घटना की सूचना पर देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

इस घटना की पुष्टि बिजली विभाग के जे ई यशवंत ध्रव ने की है। उन्होंने कहा कि यह हादसे किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है.।