Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल फिर पहुंचा मैनपुर के सिंहार, लेडीबहार ग्राम में मकानों को तोड़ा, फसल और सोलर पैनल को पहुंचाया भारी क्षति

1 min read

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – एक बार फिर हाथियों का दल वन परिक्षेत्र मैनपुर के ग्राम सिंहार, लेडीबहार, छिन्दौला, फरसरा के आसपास ग्रामो में अपनी दबीश देते हुए जहां कई ग्रामीणों के मकानों को क्षति पहुंचाया है, तो वही दुसरी ओर खेत खलियान में रखे धान को सपाचट कर दिया और खेतों में लगाए गए सोलर पम्प टब्यूवेल की तोड़ा फोड़ किये जाने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 12 किलोमीटर दुर वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम सिंहार लेडीबहार छिन्दौला में 15 – 20 हाथियों का दल जिसमें दो शावक भी बताए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनाें से जमकर गांव में रात के वक्त पहुंचकर आंतक मचा रहा है जिससे ग्रामीणो में अपनी सुरक्षा को लेकर भारी दशहत देखने को मिल रहा है पिछले एक माह पूर्व हाथियों के दल ने जमकर आंतक मचाने के बाद पहाड़ी गांव के तरफ रूख कर गया था लेकिन पिछले दो तीन दिनों से फिर हाथियों का दल पहाडी से उतरकर मैनपुर के नजदीक के ग्रामो में फिर एक बार दबिश दिया है।

इन दिनों धान कटाई के साथ मिजाई का कार्य चल रहा है किसानो के धान का फसल खलियानो में रखा हुआ है, और किसान रातभर रतजगा कर फसलों की सुरक्षा करने में लगे है। ऐसे समय में हाथियों के अचानक फिर आ जाने से ग्रामीण अपने जान बचाने फसलों को भगवान भरोसे खलियानो में छोड़ दिए है और मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात लगभग 12 बजे के आसपास ग्राम लेडीबहार में हाथियों के दल ने घुसकर नरेश कुमार के मकान को क्षति पहुंचया।

खेत में बने मचान लारी झोपडी को तोड़फोड़ दिया और ग्राम लेडीबहार के नीरा बाई, नरेश कुमार, फरसराम, सुहागा बाई के धान के फसल को नुकसान पहुंचया है और तो और परसराम के 11 एकड फसल को बुरी तरह से रौंद डाला है। सगुना बाई के 05 एकड़ धान के फसल को नुकसान पहुंचाया है वही कई किसानों के सौर पैनल, टयूबवेल को भी हाथियों के द्वारा नुकसान पहुचाया गया है, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम आज बुधवार को सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव के नेतृत्व में पहुचकर फसल क्षति का जायजा लिया है और किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही है।

ग्राम सिंहार में शाम 4 बजे ही आ धमका हाथियों का दल, ग्रामीण क्षतों पर चढ़े जान बचाने

आज बुधवार को शाम 04 बजे के आसपास ग्राम सिंहार में हाथियों के दल आ धमका जिससे ग्रामीण जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकान के क्षतो पर चढ़ गए और अपनी सुरक्षा किया इस दौरान ग्रामीणाें के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर हाथियों का दल गांव के भीतर से निकलकर नजदीक के जंगल में अभी डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है।

  • क्या कहते है अधिकारी

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव ने बताया कि 15-20 हाथियों का दल ग्राम फरसरा लेडीबहार छिन्दौला के आसपास घुम रहा है। कई किसानों के फसलों और टयूबवेल व झोपडियों को नुकसान पहुंचाया है, जिसका विभाग के द्वारा मुआयना किया जा रहा है प्रभावित किसानों को फसल क्षति के लिए प्रकरण बनाकर भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *