सोनासिल्ली व पडकीपाली परिक्षेत्र में पहुंचे हाथी, दहशत में ग्रामीणजन
1 min read- महासमुंद पिथौरा, शिखादास
- कल पडकीपाली पहाड़ी पर 3 हाथी तो रविवार को सोनासिल्ली के खेतों मेें हाथी देखे गये
- हाथी उपस्थिति रिपोर्ट देते हुए आज वन मंडल महासमुंद वन परिक्षेत्र पिथौरा
दिनांक। : 05/03/ Sdo बसँत ने जानकारी दिए कि 2 नर हाथी प्रातः 7 बजे में ग्राम सोनासिल्ली के जीतराम वल्द घनश्याम यादव के खेत में आया था जो अभी डोंगरीखार (सोनासिल्ली) के आस पास विचरण कर रहा है।
अलर्ट ग्राम – लामीडीह, मुनगाशेर, लखनपुर, झलप के ग्रामीण सतर्क रहें। ग्राम वासियों को सूचित किया गया है कि जंगल की ओर ना जाएं एवम आस पास के ग्रामवासियों को सूचित करेंगे। सोनासिल्ली पिथौरा से समीपस्थ गांव है ।
SDO BASANT ने जानकारी दिए कि आज हाथी गौरिया से होते कक्ष क्रमांक 252 की ओर बढ़ा है अलर्ट ग्राम भोकलुडीह, मेमरा, सपोस गैबाउड,paatandadar लोहराकोट हैं । ग्रामीणों ने बताया पडकीपाली पहाड़ी पर 3 हाथी का दल दहशत में क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ी ।
पहले भी अनेक मौत हो चुकी है हाथियों के कुचलने से घटना दुर्घटना हुई है। सो दहशत होना स्वाभाविक ।पुनः हाथियों का आगमन कल पिथौरा साँकरा वन परिक्षेत्र के पडकीपाली के छोटे पहाड़ी पर कल 12बजे दोपहर को तीन हाथी देखें गये ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार ।जिससे पडकीपाली जेरहाभरन आसपास मे ग्रामीण इलाकों मे भय व्याप्त है । कल 4 मार्च जबकि ग्रामीण सूत्रों से रात करीब 7:30 को जानकारी मिली तो हमारी प्रतिनिधी ने रेँजर व SDO से संपर्क करने का प्रयास किया।
SDO MR BASANT ने जानकारी दिए कि वे पेट्रोलिंग कर रहे पुष्टि किये की 3 हाथी घूम रहे आज 4 मार्च 12 बजे से पर वनकर्मियों व उनकी पेट्रोलिंग का फोटोज माँग ने पर भी नही भेजें ।पिथौरा से करीब 27 से 30 km दूर जेराभरंनपडकीपाली है ।
ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है । पडकीपाली की छोटी पहाड़ी पर तीन हाथियों का विचरण एक सामान्य घटना नहीं है ।आज SDO ने 2 फोटोज दिएसँक्षिप्त जानकारी देते हुए ।
अब चिंता बात यह है कि हाथियों को अन्य दिशा में खदेड़ने में वन विभाग कब तक कामयाब हो पायेगा ?खदेड़ने के बाद शायद मीडिया से हाथी आनेजाने के जैसे गँभीर मुद्दे को नहीं छिपाने की कोशिश होगीं !
रेंजर से सँपर्क नहीं हो पाया । Sdo ने कोई फोटोज नहीं दिए कल whatsapp में । पहले अनेक मौतें हाथियों के हमले में हुई है अतः हाथियों का आना एक गंभीर मुद्दा ही है । पिथौरा (महासमुंद)के पास पडकीपाली गांव की छोटी पहाड़ी पर कल 3 हाथियों का दल विचरण कर रहा था ।