Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ फसल को हाथियों ने किया बर्बाद, परेशान किसान गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हाथी प्रभावित मैनपुर क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रैली निकालकर गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
  • जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा, किसानों को प्रति एकड़ फसल मुआवजा 75000 दिया जाए 

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के लोग लगातार हाथियों के आतंक से परेशान हो गए हैं हाथियों के द्वारा कई ग्रामों में किसानों के धान और मक्के के फसल को पुरी तरह चौपट कर दिया गया है। आज मंगलवार को जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में हाथी प्रभावित ग्रामों के लोग सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचे और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी किया।

कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिए। इस दौरान हाथी प्रभावित ग्रामों के लोगों ने अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रति एकड़ फसल चौपट की 75000 मुआवजा की मांग किया गया है। साथ ही हाथियों के द्वारा जनहानि पर एक करोड रुपए मुआवजा के अलावा तीन और भी मांग सौंपा गया है। साथ ही कहा गया है मांगों पर ध्यान नहीं देने पर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा मैनपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के लोग हाथियों के आतंक से बेहद परेशान हो गए हैं हाथियों के द्वारा कई ग्रामों में पूरा फसल चौपट कर दिया गया है किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। किसान दीपावली त्यौहार में मजबूरन आंदोलन करने मजबूर हो रहे हैं‌ शासन प्रशासन को चाहिए कि तत्काल किसनो की मांग को पूरा किया जाए नहीं तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, टीकम कपिल, उमेंदी कोर्रीम ,विष्णु नेताम ,गुजरात कमलेश, कमला बाई नागेश सरपंच मैनपुर कला, घनश्याम नागेश सरपंच , दुलेश्वरी नागेश सरपंच जिडार, नरेंद्र ध्रुव ,निरंजन ध्रुव ,प्रेम सोरी, बल्दू कपिल ,गुजरात कमलेश ,खेदुराम नेगी, कन्हैया ठाकुर ,प्रताप मरकाम, महेंद्र नेताम ,अभिमन्यु ध्रुव सरपंच मरोदा ,मुकेश कपिल, गुहेन्द कपिल ,चंद्रसेन नेताम, तमकेश्वर नेताम ,पवन दीवान ,कामकिशन नागेश ,जगत नेताम , रामेश्वर सोरी ,रामायण नायक ,मीराबाई कपिल, कुंती बाई नागेश ,ताराबाई मरकाम, मिलन मरकाम, चलन मरकाम, युवराज नेताम ,यमेंद्र ,सियाराम ओटी ,बिष्णु नेताम, चिंताराम नेताम ,हेमलाल नागेश ,बीरबल नेगी ,रामेश्वर नागेश, विजेंद्र नेताम ,देवचरण मरकाम ,भुनेश्वर नेताम, हिरदेश्वर नेताम, चैतूराम नेताम, गोस्वामी नेताम, पदम नेताम गोकर्ण नागेश एवं सैकड़ो की संख्या में हाथी प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे।