यात्री हंगामे के चलते इंडिगो विमान को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
हैदराबाद से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट को भुवनेश्वर में उतारा गया
भुवनेश्वर। रविवार को हैदराबाद से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में एक यात्री के हंगामे के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यात्री अपनी सीट पर खड़ा होकर शोर करने लगा। फ्लाइट में मौजद एयरहोस्टेस केनिर्देश को भी मानने को तैयार नहीं हुई। उसके हंगामे को देखते हुए पायलट को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
हंगामा कर रहे यात्री को वहां जबरन उतार कर फ्लाइट गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी। बीजू पटनायक अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर एससी होता ने बताया कि फ्लाइट नंबर 6ई462 जो हैदराबाद से गुवाहाटी जा रही थी, उसे डायवर्ट कर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुबह छह बज कर 10 मिनट पर लैंड कराया गया। बताया गया था कि विमान में सवार 20 साल का यात्री ईरशाद अली हंगामा कर रहा है। इरशाद को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके बाद फ्लाइट सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर यहां से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट सुबह 4 बज कर 50 मिनट पर हैदराबाद से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही इरशाद के हंगामा करने लगा। वह सीट से उठ कर चिल्लाने लगा। हवाई जहाज के अँदर यहां से वहां जाने लगा, जो नागरिक विमानन नियमों के विरुद्ध है। बताते हैं कि हवा में ही वो फ्लाइट की गेट खोलने की भी कोशिश की, जिससे फ्लाइट के दूसरे यात्री भयभीत हो गए। इरशाद के रिश्तेदार और दूसरे पैसेंजर ने किसी तरह उस पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है। उसके साथ सफ कर रहे रिश्तेदार ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो घर जानने की जिद कर रहा है। फिलहाल इरशाद को पुलिस ने राजधानी के कैपिटल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। यहां अगर पता चलता है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है तो उसे छोड़ा जा सकता है। लेकिन अगर उसने जानबूझ कर यह हरकत की है तो फिर उसे जिंदगी भर फ्लाइट से कहीं भी आने जाने से वंचित होना पड़ सकता है।