आपातकाल की 44 बरसी पर ममता बनर्जी ने मोदी के कार्यकाल को सूपर इमरजेंसी करार दिया
1 min readनई दिल्ली। आज आपातकाल की 44 बरसी है। 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर आपातकाल लागू किया गया था। इस घटना को आज पूरे 44 साल हो गए हैं। बरसी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी पर निशाना साधा। बनर्जी ने प्रधानमंत्री के पहले कार्यकाल को सूपर इमरजेंसी करार दिया है। दूसरी तरफ, आपातकाल की बरसी के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश उन लोगों को सलाम करता है, जिन्होंने निडर होकर आपातकाल का विरोध किया था।
25 जून के दिन ही प्रधानमंत्री eदिरा गांधी ने 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए देश में आपातकाल घोषित किया था। संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद द्वारा आपतकाल लागू किया गया था।
ममता बनर्जी ने लिखा कि आज 1975 में घोषित इमरजेंसी की बरसी है। पिछले पांच सालों से देश ‘सुपर इमरजेंसी’ से गुजर रहा है। हमें अपने इतिहास से सबक सीखना चाहिए।