छत्तीसगढ़ – छह माह में 8 हजार 700 महिलाओं को रोजगार
1 min readरायपुर। chhhatissghar news- CG मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामोद्योग विभाग के छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर ने विगत छह माह में 8 हजार 700 महिलाओं को रोजगार दिलाया है। ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को गणवेश वस्त्र आपूर्ति के माध्यम से हाथकरघा बुनकरों को बुनाई के साथ-साथ महिला सिलाई समूहों के माध्यम से लगभग आठ हजार 700 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
गुरू रूद्र ने बताया कि शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना अंतर्गत राज्य के हाथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्र विभिन्न शासकीय विभागों में विगत छह माह में लगभग 164 करोड़ आठ लाख रूपए की आपूर्ति की गई। हाथकरघा संघ द्वारा राज्य के बुनकरों को वस्त्र बुनाई हेतु बुनकर सहकारी समिति के माध्यम से 33 करोड़ 68 लाख का धागा वितरित कर बुनकर सहकारी समितियों को 35 करोड़ 15 लाख रूपए का बुनाई पारिश्रमिक वितरण किया गया। राज्य के हाथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित गणवेश वस्त्रों की सिलाई में 725 महिला स्व-सहायता समूहों के 8700 महिलाएं रोजगार से जुड़े हुए हैं। इन समूहों को विगत छह माह में 14 करोड़ 22 लाख रूपए की सिलाई पारिश्रमिक का वितरण किया गया। हाथकरघा संघ को स्कूल शिक्षा विभाग से शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 57.54 लाख गणवेश सेट के क्रय आदेश प्राप्त हुए थे, जिसका उत्पादन एवं सिलाई कराकर हाथकरघा संघ द्वारा सभी जिलों में संकुल स्तर पर माह जून में आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में हाथकरघा बुनकरों को उत्पादन एवं विपणन सुविधा प्रदान कर नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर शीर्ष संघ छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर गठित है। राज्य के हाथकरघा बुनकरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना लागू की गई है। शासकीय वस्त्र प्रदाय में प्रमुख आपूर्ति स्कूली छात्रों को गणवेश, वर्दी क्लाथ, बेडसीट, कंबल, मच्छरदानी, दरी, पोलिस्टर साड़ी, पर्दा क्लाथ आदि है।