मैनपुर एसडीएम के साथ अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर नगर में साफ सफाई करते दिखाई दिए
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों को दिया गया स्वच्छता का संदेश
गरियाबंद। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक पखवाड़ा पहले से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है. इसके तहत हर ब्लॉक और गांव स्तर में अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क पर झाड़ू लेकर साफ सफाई श्रमदान करते दिखाई दे रहे हैं।
आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग परिसर में सुबह 8:00 बजे से मैनपुर विकासखंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लेकर नगर में साफ सफाई एवं श्रमदान करते दिखाई दिए इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता भी साफ सफाई अभियान में शामिल हुए। स्थानीय अधिकारियों के साथ उन्होंने भी साफ सफाई में अपना योगदान दिया,इतना ही नहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से आह्वान किया लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डी एस नागवंशी, तहसीलदार गेन्द लाल साहू, बीएमओ डा गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप ,भाजपा नेता श्रीमती नंदनी नेताम ,श्रीमती सरिता सेन, श्रीमती कुमारी बाई पटेल ,बाबूलाल साहू, हेमंत तिर्की,मुकेश ठाकुर, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी पी आर ठाकुर, डाकेश्वर नेगी, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, एडिशनल सीईओ डीके शांडिल्य, हेमंत रात्रे, सुनील पटेल ग्राम पंचायत मैनपुर के सचिव संजय नंदाल एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे,