शुभम आत्महत्या मामले को लेकर मैनपुर में कर्मचारी संघ के सदस्यों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- रैली निकाल नारेबाजी कर दोषियों पर कार्यवाही करने की किया मांग
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज शुक्रवार को छत्तीसगढ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ एंव अन्य कर्मचारी संघ द्वारा रैली निकाल एसडीएम मैनपुर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया| ज्ञापन में मांग किया गया कि लिपिक परिवार के सदस्य शुभम कुमार पात्र सहायक ग्रेड 03 तहसील कार्यलय देवभोग द्वारा 15/10/2020 को अपने निवास में आत्महत्या कर लिया उनके द्वारा आत्महत्या के पूर्व लिखित पत्र में तहसीलदार द्वारा अत्यधिक कार्य देकर एंव नियमानुसार अवकाश लेने उपरान्त भी अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने एंव बार बार कारण बताओं नोटिस जारी करने से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने का लेख किया गया है|
शुभम पात्र के सुसाईट नोट से स्पष्ट पता चल रहा है कि तहसीलदार द्वारा उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है|लिपिक परिवार के महत्वूपर्ण सदस्य का इस प्रकार चले जाना परिवार के लिए अत्यंत दुखद है| उक्त घटना से पुरा लिपिक परिवार अंत्यत आक्रोशित है| घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूध्द तत्काल कठोर वैधानिक कार्यवाही किया जाए|
कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में सम्पूर्ण लिपिक परिवार समूह हडताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगा ज्ञापन में मांग किया गया है कि शुभम कुमार पात्र के आत्महत्या प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित उचित कार्यवाही मृतक के परिजनों को उचित न्याय प्रदान किया जाये । इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष सतीश कुमार साहू, संरक्षक एम.डी. मानीकपुरी, सचिव सतीश कुमार दीवान, कोषाध्यक्ष प्रमोद मांझी, जिला उपाध्यक्ष् रजनीश रामटेके, राजकुमारी वैष्णव, पुष्पा यादव, बलराम यादव, महेश मांझी, कमल मांझी, अजय कुमार सिंह, केशव राठौर, रविकुमार राजभर, राजेश्वर राव सिंध्दे, जे.सी.कुर्रे, अशोक ठाकुर, तिजराम यादव, विनय कपील, चमार सिंह सोरी, पुरूषोत्तम नायक, रामनाथ नेताम, भास्करणन नागेश, भागी पटेल, टेकराम ध्रुव, अनुज कुटारे, तुफान मंडावी, संधर ध्रुव, शेखर यदु, संतोष ध्रुव, चन्द्रकांत , समुन्दर कुमार भंडारी सहित सभी कर्मचारी संघ के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे ।