कौशल विकास मिशन में युवाओं के लिए सृजित होंगे रोजगार के अवसर: शर्मा
डालमिया सीमेंट ने आयोजित की कौशल प्रशिक्षण जागरूकता शिविर
ग्रामांचल के युवाओं को प्रशिक्षण
राजगांगपुर। डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन कंपनी के चूना पत्थर की खदानों के पास रहने वाले ग्रामीणों के लिए किया गया। राजगांगपुर डालमिया सीमेंट आॅडिटोरियम में आईएल एंड एफएस के विशेषज्ञों की एक टीम की मदद से आयोजित शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के बेरोजगार युवाओं को प्रधान मंत्री कौशल विकाश योजना (पीएमकेभीवाई) के तहत विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से अवगत कराना है। इस शिविर में भाग लेते हुए, डीसीबीएल के कॉरपोरेट मामलों के ऐईडी विशाल शर्मा ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर हैं। एक बार जब वे कौशल प्रशिक्षण और परीक्षण को पार कर लेते हैं, तो उन्हें न केवल पूरा होने का प्रमाण पत्र मिलता है, बल्कि प्लेसमेंट का मौका मिलता है। कुछ पुरस्कार राशि और 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज भी मिलता है।
उद्यमी युवा जो अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं, उनकेलिए कौशल प्रमाण पत्र भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण सुविधा सुनिश्चित करता है। कुशल होने के कारण युवाओं को नई ऊंचाइयों को जीतने में मदद मिलती है। जीवन में सामाजिक और आर्थिक दोनों तरह से। इसलिए युवाओं को इस अवसर को हासिल करने के लिए आगे आना चाहिए और अपने समुदाय में दूसरों के लिए एक आदर्श बनना चाहिए। शिविर में भाग लेने वाले लगभग 100 युवाओं और अभिभावकों को शांतनु षडंगी, आंचलिक अधिकारी आईएल एंड एफएस द्वारा कौशल विकास पर संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में लांजीबेरना खदान के सीएसआर विभाग के तपन नायक ने स्वागत भाषण दिया और डालमिया सीमेंट कॉरपोरेट अफेयर विभाग के जीएम् गुरु प्रसाद चौधरी ने अंत में धन्यवाद अर्पण किया