Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के भीमाटीकरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, लगभग घंटेभर दोनों ओर से फायरिंग

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मुठभेड़ में पुलिस जवानो को किसी भी प्रकार की आहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है
  • सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों से बरामद किये सामग्री

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत शोभा थाना क्षेत्र में आज बुधवार को सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेंड हुई, लगभग घंटे भर दोनो तरफ से फायरिंग हुआ और पुलिस द्वारा 129 राउंड फायरिंग किया गया तो नक्सलियों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग किया, पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाडी जंगल क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग गये तो वही सर्चिंग के दौरान पुलिस को कई सामग्री बरामद हुआ है।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने बताया कि आज 07 सितम्बर बुधवार को मैनपुर विकासखण्ड के शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ, सीआरपीएफ एंव जिला पुलिस बल की ई- 30 पार्टी एरिया डोमेनेशन पर रवाना हुये थे कि थाना शोभा से 13 किलोमीटर दुर दक्षिण पूर्व एंव ग्राम भीमाटीकरा से 1.50 किलोमीटर पूर्व जंगल पहाड़ी में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लगभग सुबह 8ः40 बजे 12-15 की संख्या में पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस सर्चिंग पार्टी को देखकर अंधाधुंध फायरिंग किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर नक्सली पहाड़ी व घना जंगल का फायदा उठाकर भाग गये, फायरिंग के बाद घटना स्थल व आसपास की सर्चिंग अभियान जारी है, नक्सली पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख जंगल पहाडी का रास्ता का फायदा उठाकर भाग निकले क्षेत्र में सर्चिंग अभियान कार्यवाही जारी है।

सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से बरामद सामग्री

टेबलेट सैमसंग 01 नग, इंसास मैगजीन 01 एवं दो नग कारतूस, छाता दो नाक, पिट्ठू बैग दो नग, सोलर प्लेट व वायर एक नग, वॉकी टॉकी चार्जर 01, नाक पानी डिब्बा 01 नग, एक जोड़ी नक्सली वर्दी व बेल्ट 01नग, साल 1 नग, त्रिपाल 01 नग, नक्सली झंडा, रस्सी 01 नग, लाल कपड़ा 4 मीटर करीबन, 10 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 06 नग नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्रिक स्विच 01नग, पर्ची 18नग, कपड़ा धोने का साबुन 02 नग, नहाने का साबुन 01 नग, हेयर डाई 01 पाउच, जस्मीन हेयर ऑयल एक शीशी, टेप कपड़ा नापने का 01 नग, अन्य दवाइयां टेबलेट कैप्सूल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध थाना शोभा में कार्यवाही की जा रही है।