अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर भड़के कांग्रेसियों ने मैनपुर में जंगी रैली निकाल अमित शाह का पुतला दहन किया, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झुमाझपटी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- देश नहीं सहेगा अंबेडकर का अपमान, गृहमंत्री इस्तीफा दे – रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद । ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर द्वारा आज शुक्रवार को शाम 4.30 बजे मैनपुर नगर में जंगी रैली निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता बस स्टैण्ड पहुंचे और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा पुतले को पानी डालकर बुझाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झुमाझपटी हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किये।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी की गई है उनका अपमान किया गया है जिसे देश की जनता कभी माफ नही करेगी भाजपा शुरू से संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है कांग्रेस द्वारा आज गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा केन्द्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है जिसके खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देशभर मे आंदोलन कर रहे है थोड़ी भी नैतिकता यदि केन्द्रीय मंत्री मे है तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने कहा बाबा साहेब संविधान निर्माता है देश को दिशा देने वाले महा पुरूष है गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब का अपमान किया गया है जिसे देश की जनता सहन नही करेगी गृहमंत्री अमित शाह को पूरे देश से मांफी मांगना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश,NSUI प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष खेलन साहू,ब्लाक महामंत्री गेन्दू यादव,नेयाल नेताम, पूर्व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शाहिद मेमन, दयाराम यादव,संतु यादव, डोमार साहू,नीरा कपिल, युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपूत,हरिश्वर पटेल,दुलेन्द्र नेगी,पवन जगत,रामभरोसा नेताम,लोकनाथ साहू,तीवकुमार सोनी, बृजलाल सोनवानी,चेतन सोनवानी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।