बीएड कॉलेज में नामांकन बंद रखने के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री व विधायक का फूंका पुतला
राउरकेला। आवश्यक संसाधन व अन्य नियम कायदे के मापदंड पूरा नहीं करने से राउरकेला के नयाबाजार स्तिथ बीएड कालेज में इस साल नामांकन बंद करने का आदेश जारी किया गया, जिससे इस साल बीएड में विद्यार्थी नामांकन नहीं करा सकेंगे। इसे सरकार की विफलता बताते हुए कांग्रेस की छात्र इकाई ने सोमवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षा की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए छात्र कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन के बाद सीएम नवीन पटनायक, शिक्षा मंत्री अरुण साहू व विधायक शारदा नायक का पुतला फूंका।
छात्र कांग्रेस के जिला संयोजक सूर्यकांत बारिक की अगुवाई मेंं बीएड कालेज प्रकरण में कांग्रेसियों ने सोमवार की सुबह उदितनगर अंबेडकर चौक के समझ विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कांग्रेस की विभिन्न इकाइयों से जुड़े नेताओं में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बिरेन सेनापति,कैलाश साहू, सद्दाब अहमद, ज्ञानेंद्र दास, सुशीला पात्र, अमन दत्ता, राम साहू, सूधीर नाथ,आरपी सिंह,प्रदीप सिंह समेत दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये। इसके बाद सीएम, शिक्षा मंत्री व विधायक का पुतला फूंकने के बाद राज्य सरकार के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी के उद्देश्य से छात्र कांग्रेस की ओर से उपजिलापाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें हर हाल में आवश्यक शर्तें पूरी कर बीएड कालेज में नामांकन जारी रखने की गुहार लगायी।