Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमसीएल कलिंग क्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में दिखा उत्साह और उमंग 

1 min read
  • रिपोर्ट दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
  • राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थी अपना हुनर तथा उड़ान दिखाने में सक्षम हेतु एमसीएल परिवार गर्वित : ए. के. स्वर्णकर

अनुगुल। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड कलिंग क्षेत्र, डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम तथा विद्यार्थियों में नई उमंग एवं उत्साह के साथ संपन्न हुई है l शनिवार के रंगीन शाम को नन्हे बच्चे एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई रंगारंग कार्यक्रम चार चांद लगा दिया है l विद्यार्थियों द्वारा अंकरिंग से लेकर नृत्य, गीत , संगीत की लहर दर्शकों छा गया था l कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक, अभिभावक एवं विभिन्न वर्ग के लोग मंत्रमुग्ध होते हुए बैठने की नजर आ रहे थे l

वर्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हिंगुला क्षेत्र महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार स्वर्णकार एवं प्रगति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती निर्मला स्वर्णकार अपना योगदान देते हुए सभी का हौसला बढ़ाया l श्री स्वर्णकार अपना वक्तव्य में कहे की विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम हर क्षेत्र में रोशन किए हैं l राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थी अपना हुनर तथा उड़ान दिखाने में सक्षम लिहाजा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड परिवार गर्वित है l जिसका श्रेय विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार भोई तथा शिक्षक ,शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी तथा अभिभावकों को जाता है इसलिए सभी को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद अर्पण किए l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री स्वर्णकार एवं सम्मानित अतिथि श्रीमती स्वर्णकार एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एलकेजी से लेकर द्वादश कक्षा के कृति विद्यार्थियों, पढ़ाई में टॉपर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए अपना हुनर का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत क्या गया l वार्षिक उत्सव में डीएवी पब्लिक स्कूल कलिंगा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार भोई द्वारा विवरण पाठ के साथ-साथ सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किए थे l अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था l

इस दौरान विद्यालय के पुरातन विद्यार्थी अपना सफलता के बारे में विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा किए थे l डीएवी के जोनल अधिकारी श्री प्रधान वीडियो कॉल के जरिए विद्यालय की कार्यशैली को भूरी भूरी सराहना किए थे l विद्यार्थियों का रंगारंग कार्यक्रम सभी का मन मोह लिया था l विशेष रूप से श्रीमती शर्मिष्ठा साहू द्वारा प्रस्तुत किए गए संबलपुरी नृत्य सभी का मन मोह लिया था साथ में तालियों की गड़गड़ाहट विद्यार्थियों की उत्साह को और भी द्विगुणित कर दिया था l कड़ाके की ठंड रंगारंग कार्यक्रम को और भी रंगीन कर दिया था जिसमें हजारों की तादाद में अभिभावक एवं दर्शक तथा महिला सम्मिलित होते हुए वार्षिक उत्सव का लुफ्त उठाए थे l कार्यक्रम मैं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती/श्री साहू ,श्री जोशी , के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठन के नेता गण एवं अंचल में स्थित सभी डी ए वी, स्कूल के अध्यक्ष, पत्रकार गण एवं अंचल के निवासी तथा सभी वर्ग के लोग हजारों की तादाद में मौजूद थे l अंत में विद्यालय के शिक्षिका इतिश्री सामंत द्वारा धन्यवाद अर्पण किया गया था l