शहीद क्रांतिकारी बिरसा मुंडा का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी : संजय नेताम
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर। महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस के अवसर पर मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र स्थित भूतबेड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों व सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में उनके आदमकद प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर देशहित व आदिवासी समाज के हित में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भगवान बिरसा मुंडा के जयकारे लगाए।
इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी ने ब्रिटिश शासन के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
किसानों की जमीनों को अंग्रेजों से मुक्त कराकर भूमि का स्वामित्व दिलवाया। लगान माफ कराया। किसानों और आदिवासी समाज के हित में काम किया। उनके इसी बलिदान को याद कर हम आज उनका शहादत दिवस मना रहे हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर जयदेव नेताम, सुनील मरकाम सरपंच गोना, अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा,पवन ठाकुर,रामेश्वर ध्रुव,डी एस नेगी,मोतीराम नेताम,रमेश नेताम,जय हिंद नेताम,हेमंत परदे, रोहन नेताम,हरीश नेताम,कमल नेताम,महेंद्र मंडावी सहित राजापड़ाव क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।