जल संरक्षण के लिए कदम उठाने की अपील
1 min readलायंस क्लब आफ कटक की स्थापना एवं शपथ समारोह आयोजित
कटक। लायंस क्लब कटक एवं उसके लायनेस विंग का 2019-20 वर्ष का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह जेबीएस गार्डन, कटक में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भुवनेश्वर की लायन अमिता जेना, मुख्य अतिथि-सह-स्थापना अधिकारी के रुप उपस्थित थी। अनिल बागरोडिया (अध्यक्ष), अनूप मुरारका (सचिव), अविनाश संतुका ( कोषाध्यक्ष) और सुदीप्ता दास ( अध्यक्ष) क्लब द्वारा पद की शपथ ली गई।
निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में सुरेश नाहर, नरेश गनेरीवाल, और मनोज नांगलिया ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। गणेश प्रसाद कंदोई, विपिन दोशी, राजेश झुनझुनवाला, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक सुल्तानिया, रामकृष्ण दास, सचिन उदयपुरिया, योगेश जैन, शशांक पाटोदिया, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, दिलीप बैद, सत्यजीत महापात्र, स्वप्ना जेना, आलोक पचिसिया, सुरेश फोगला और अशोक शर्मा ने लायन्सवाद के सेवा पथ पर अग्रसर होने की शपथ ली। लायनेस अर्चना दास और लायनेस शकुंतला त्रिपाठी को क्रमश: सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने समापन वर्ष के दौरान सदस्यों को समर्थन के धन्यवाद दिया। सचिव अनूप मुरारका ने गत वर्ष के दौरान क्लब द्वारा की गई विभिन्न सेवा गतिविधियों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल बागरोडिया ने आगत वर्ष के लिए अपने दृष्टिकोण और लक्ष्यों को प्रस्तुत किया और नए साल के लिए सदस्यों से सहयोग मांगा। उन्होंने सूचित किया कि जल्द ही लायंस आई हॉस्पिटल, बक्सी बाजार, कटक के परिसर में एक स्थायी “एलएन – 4 कृत्रिम हाथ केंद्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से जल संरक्षण के लिए कदम उठाने की अपील की। क्योंकि दुनिया पहले ही पानी की कमी का सामना कर रही है जो निकट भविष्य में सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है। राजेश झुनझुनवाला द्वारा एक स्मृति पत्रिका लायंस रोर द्वारा क्लब के कार्यकलापों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लायंस क्लबों, लायंस डिस्ट्रिक्ट , कई गैर-सरकारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। विभिन दोशी ने पूरे कार्यक्रम को सुंदर तरीके से सुचारू रूप से संचालित किया, जो एक रंगारंग संगीत कार्यक्रम और रात्रिभोज के साथ संपन्न हुआ।