नवनिर्मित विशाल शिवमंदिर दर्रीपारा में महाकालेश्वर की स्थापना रूद्राभिषेक
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का किया कामना
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किमी दूर ग्राम दर्रीपारा गिरहोला में नवनिर्मित विशाल मंदिर में महाकालेश्वर की स्थापना आज विधि विधान के साथ किया गया इस दौरान आचार्य मोहन प्रसाद पाण्डेय द्वारा विशेष पूजा अर्चना संपन्न करवाया जा रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम दर्रीपारा गिरहोला में नवनिर्मित विशाल शिवमंदिर में 06 मार्च से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया प्रथम दिन कलश यात्रा देव स्थापना द्वितीय दिन जलषयन, फुलषयन, अनषयन एवं आज महाशिवरात्री के पावन अवसर पर महाकालेश्वर स्थापना पूजा अर्चना के साथ रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास ग्रामो के हजारो लोग पहुंचे हुए है और शाम 7 बजे से रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है तथा हजारो श्रद्धालुओं के लिए भोजना भंडारा का व्यवस्था किया गया है पूरे गांव का माहौल धार्मिकमय नजर आ रहा है।
- विधायक जनक ध्रुव पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की कामना किया
ग्राम दर्रीपारा गिरहोला में नवनिर्मित मंदिर में आज बिन्द्रानवागढ़़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव सुबह 10 बजे पहुंचे और भगवान शिव का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा ग्राम दर्रीपारा में विशाल मंदिर का निर्माण किया गया है जिसके उद्घाटन के अवसर पर पूरे क्षेत्र भर के लोग पहुंचे हैं। उन्होंने कहाकि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव और क्षेत्र में जहां एक ओर भाईचारा और आपसी सद्भावना मजबूत होता है। वही दूसरी ओर भगवान की कृपा से क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली आती है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से धरमसिंह ध्रुवा, यमेन्द्र ओटी, अजय ओटी, दशरथ, दिनदयाल नेताम, यमसिंह ओटी, नाथुराम ध्रुव, नकछेड़ा राम ध्रुवा, लछिन्दर, गौकरण, सोहन नागेश, चंद्रकिशोर नागेश, ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, महामंत्री गेन्दु यादव, गौरीबाई ओटी, मोहन ओटी, तुलसी ओटी, राजेन्द्र नेताम, चैनसिंह नेगी, यशवंत कपिल, डाकेश नेगी, मिथुला कपिल, रमशिला बाई, पार्वती बाई, प्रेमसाय, हसीना, गगन, जयमति, शिव, नीलम, मेघनाथ, जमुना, मानसिंह, राजेन्द्र, भुमिका, पीलाराम, झालेश्वर, जीवेश, चंदन, पिंकी, प्रभा, सीमा, युवराज, मनोज, पवन दीवान, हन्नुराम ओटी, शिवदयालय सांडे, मनीराम सहित हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।