सरपंची पद से हटने के बाद भी,पद का नशा इतना कि पंचायत भवन में जड़ दिए ताले
बिलासपुर : पद से निलंबित होते हुए भी ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच एवं उसके पुत्र अपने रौब आतंक दबंगई कम नहीं कर रहे हैं शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत जूनापारा में स्थापना सरपंच नव मनोनीत सरपंच श्रीमती पंछी बाई पति कन्हैया मेहर को पंचों के द्वारा सर्वसम्मति से सरपंच पद पर नियुक्त किया गया है सरपंच के द्वारा पंचायत मीटिंग करने के बाद ताला लगाया गया था जिसे सरपंच रही गीता मोती लाल चतुर्वेदी ने अपने समर्थकों के द्वारा दबंगई पूर्वक ग्राम पंचायत भवन पर पूर्व में लगे ताले तोड़कर अपना नया ताला लगा दिया गया है ।
जिसे जूना पारा चौकी में उपसरपंच श्याम सिंह ध्रुव एवं पंच गण रिपोर्ट लिखवाने चौकी गए जहां पर चौकी प्रभारी एवं मुंशी के ना रहने से तखतपुर थाने में आवेदन दिया गया है पूरे मामले में संज्ञान लेने पर युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच गीता मोती लाल चतुर्वेदी को धारा 39 के तहत निलंबित एसडीएम कार्यालय तखतपुर किया गया है जिस पर बौखलाए सरपंच पुत्र प्रीतम चतुर्वेदी एवं उनके परिवार जन कुछ समर्थकों के साथ बलपूर्वक दबंगई कर रहे हैं की हमें स्टे मिल जाएगा तब सभी पंचो एवं सभी विरोधियों को देख लेने की बात कहीं जा रही है पुलिस प्रशासन जल्द ही इस मामले को संज्ञान में लेकर सरपंच गीता मोती लाल चतुर्वेदी से पूछताछ कर एवं दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए ना करें।