Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

करोड़ों फुंकने के बाद भी गरियाबंद जिले में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है जल जीवन मिशन योजना का लाभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कोदोभाठ में पानी टंकी का निर्माण के 4 माह बाद भी नलों से नहीं आ रहा है पानी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
  • स्कूल मोहल्ले का हेंडपम्प को ठेकेदार द्वारा खराब कर दिये जाने से दो किलोमीटर दूर से पानी लाने मजबूर

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम कोदोभाठ में शासन के महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों रूपये खर्च कर घर घर पेयजल पहुंचाने के लिए पानी का टंकी का निर्माण कर घर घर नल कनेक्शन लगाया गया है। पानी टंकी निर्माण किये चार माह पूर्ण हो चुके है लेकिन संबधित अधिकारियों और ठेकेदार के लापरवाही के कारण इस भीषण गर्मी में आदिवासी ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और तो और इस मोहल्ले में जो हेंडपम्प था उसमें जल जीवन मिशन योजना के मोटर लगा देने से हेंडपम्प धसक जाने से अब इस मोहल्ले के लोगो को दो किलोमीटर दुर से पानी लाना पड़ रहा है।

कई बार ग्रामीण इस मामले की शिकायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं स्थानीय अधिकारियों से कर चुके है लेकिन ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जब भीषण गर्मी में इस विशाल पानी के टंकी से ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नही मिल पा रहा है तो इसका निर्माण किया जाना औचित्यहीन है। सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान ने बताया कि कई बार उन्होंने जल जीवन मिशन के संबधित ठेकेदार और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन उनके द्वारा ध्यान नही देने से कोदोभाठ स्कूल पारा के ग्रामीणों को दो किलोमीटर दुर से पानी लाना पड़ रहा है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह आक्रोश कभी भी आंदोलन के रूप में सामने भी आ सकता हैं ।

ग्राम कोदोभाठ के ग्रामीण पारेश्वर नेगी, रूपसिंह यादव, संगनी बाई, खेलूबाई, बंशीलाल यादव, अंकुराम यादव, सुरेश यादव, रेखा नेगी, परमेश्वरी नेताम ने बताया कि कि जल जीवन मिशन योजना के तहत इस विशाल पानी टंकी का निर्माण कार्य 04 माह पहले पूर्ण हो चुका है। घरों में नल कनेक्शन लगाया गया है जो अब टुट फुट रहा है, ठेकेदार द्वारा इस मोहल्ले में एक मात्र हेंडपम्प था जिसमें मोटर लगाकर पानी भरने का प्रयास किया जा रहा था कि पुरा हेंडपम्प ही धसक गया जिसके कारण इस मोहल्ले में अब हेंडपम्प नहीं होने से लोगो को पानी के लिए 02 किलोमीटर दुर जाना पड़ रहा है और ठेकेदार द्वारा अभी तक पानी टंकी को प्रारंभ नही किया गया है। किसी के घर पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार ने हर ग्राम के प्रत्येक घरों में नल के माध्यम से पानी देने की योजना के तहत लाखों, करोड़ों रूपये खर्च कर जल जीवन मिशन में यह विशाल टंकी और गांव में घर घर टोंटी लगाई गई लेकिन सबंधित विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार के मिलीभगत से सरकार के इतने महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार पीएचई विभाग और ठेकेदार को शिकायत कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और यह आक्रोश कभी भी आंदोलन के रूप में सामने आ सकता है ।

  • सरपंच ने बताया कि ठेकेदार और विभाग के लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं 

ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि लाखों रूपये खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया है। घर घर नल कनेक्शन लगाया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा नया बोर खनन के बजाय कोदोभाठ के हेडपम्प में मोटर डाल देने से हेंडपम्प धसक गया और जो हेंडपम्प से पानी ग्रामीणों को मिल रहा था। वह भी बंद हो गया अब ग्रामीण 02 किलोमीटर दुर से पानी लाकर पी रहे हैं । सरपंच ने बताया कि कई बार ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके है। सिर्फ आज कल में हो जायेगा बोलकर आश्वासन दे रहे हैं जबकि इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने के लिए इस नया टंकी से पानी मिलना चाहिए ।