Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हत्यारों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही- रामकृष्ण ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । बस्तर के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव ने कड़ी निंदा करते हुए कहा प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो चुका है।

श्री ध्रुव ने कहा बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अभुतपूर्व क्षति है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए। प्रदेश की बिगड़ चूकी कानून व्यवस्था का शिकार अब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार को अपने निष्पक्ष पत्रकारिता की किमत जान देकर चुकानी पड़ रही है और राज्य के भाजपा सरकार कुम्भकर्णीय निंद में सोई हुई है।

श्री ध्रुव ने मांग किया कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाये जिससे पत्रकार निष्पक्षता से अपना काम कर सके।