Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट का ऑडिशन में 20 प्रतिभागी चयनित

1 min read

स्वप्निल वर्मा की खास रिपोर्ट…

मुंगेली/डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा इस वर्ष भी इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट देश भक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन 25 जनवरी की संध्या आयोजित किया जा रहा है इस प्रोग्राम का ऑडिशन दिनांक 21 जनवरी को सरदार वल्लभ-भाई पटेल सामुदायिक भवन,पुराना बस स्टैंड मुंगेली में रखा गया था जिसमे कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिसमें से 20 प्रतिभागियों का चयन सेमी फाइनल राउंड के लिए किया गया,चयनित प्रतिभागियों का सेमी फाइनल राउंड आज दिनांक 22 जनवरी को आयोजित किया गया है।

इस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम के विजेताओं को प्रथम पुरुस्कार-11000,द्वितीय-7100,तृतीय-5100 व शील्ड प्रदान किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,ब्रजभूषण सिंह,शिवम जायसवाल,प्रियांशु परिहार, रवि बैस, सानिध्य वर्मा,रवि देवांगन,महेश केशरवानी,आशुतोष सोनी,अलीम मिर्जा,नोवेल साहू,यश गुप्ता,गोविंद मक्कड़, व अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *