Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है – श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने चबुतरा निर्माण, रंगमंच निर्माण, बाजार शेड निर्माण, पुल निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत झरगांव में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने हनुमान मंदिर प्रांगण में विधिवत पुजा अर्चना कर चबतुरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया वही ग्राम झरगांव में रंगमंच निर्माण, बाजार शेड निर्माण, तेतलपारा में रंगमंच निर्माण, प्लाटपारा में रंगमंच निर्माण एंव पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। लंबे समय से इन निर्माण कार्यो की मांग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था।

जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर जैसे ही ग्राम झरगांव पहुंचे ग्रामीणों ने उनका जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा जो भी मांग किया गया है उसे पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य में भूपेश बघेल की सरकार पिछले साढ़े चार वर्षो में जो विकास कार्य किया है और कर रही है वह अपने आप में एक मिशाल है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गो के हितो को ध्यान में देखकर योजनाएं बना रही है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है। राजीव किसान न्याय योजना, किसानो के लिए वरदान साबित हुआ है। किसानों के प्रति सरकार ने जो कार्य किया उसकी पुरे देश में प्रशंसा हो रही है। भूपेश सरकार की योजनाओं के कारण आज किसानों का विकास हो रहा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच तुकाराम पाथर, उपसरपंच सहदेव नागेश, हेमनाथ पाथर, परासर पाथर, हरिसिंह बांघ, धन्यंजय नागेश, शंकर नेताम, घनश्याम मांझी, चेतन पाथर, रीता पाथर, डुमरलाल नेताम, विरेन्द्र पुजारी, नोकेचन्द्र दास, लखपति पुजारी, राहूल नागेश, खिलेश चक्रधारी, तुलसी पाथर, परमेश्वर दास, रत्नेश , प्रदीप, प्रभुलाल, पिन्टु, महरलाल, भोजराज, रेवती, चम्पा नागेश, मुक्तेश्वर नागेश, भगत नागेश, खेलन, उधोराम, कैलाश, जगमोहन, पृथवीराज, खिलेश, लक्ष्मण चक्रधारी, रमेश,महेश, फुलसाय , मनोज व बडी संख्या में ग्रामीणजन क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।