Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा में सबका अधिकार, स्कूल जाने से कोई बच्चा न छुटे – बलदेव राज ठाकुर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय प्राथमिक एवं कन्या हाईस्कूल के संयुक्त तत्वधान में विशाल प्रवेशोत्सव का आयोजन

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय प्राथमिक शाला एंव कन्या हाई स्कूल के संयुक्त तत्वधान में आज शुक्रवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य सरपंच संघ के गरियाबंद जिलाध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, अध्यक्षता ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी, विशेष अतिथि ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस ब्लाॅक महामंत्री गेंदु यादव, वरिष्ठ बुजूर्ग थानुराम पटेल, शाला समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश पटेल, महेन्द्र पटेल, पत्रकार शेख हसन खान विशेष रूप से उपस्थित थे,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित,पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाई गई और बेग,कंपस, जूता मोजा, गणवेश , पुस्तक कापी वितरण किया गया, एंव नवप्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिलाया गया काफी गरिमामय माहौल में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सरपंच संघ के गरियाबंद जिलाध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है और सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी ने कहा इस विद्यालय के विकास के लिए जो भी जरूरी संसाधन की जरूरत होगी उसे ग्राम पंचायत द्वारा पूरा किया जायेगा।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत ने कहा, मनुष्य के जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है

इस मौके पर प्रमुख रूप से शासकीय कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा ठाकुर, प्रधान पाठक संतोष मरकाम, शेख इमामुद्दीन, अनीश फातिमा, कंचनबाला रामटेके, दिप्ती गंजीर, हरिश साहू, महेश बाम्बोडे, कोमल जगत, अफजल खान,महेन्द्र मरकाम, शिशुपाल नायक, सुन्दर नागेश, भुवेन्द्र कुमार सहित बडी संख्या में शिक्षक एंव छात्र उपस्थित थे ।

37 छात्र -छात्राओं को शिक्षकों ने अपने तरफ से बैग, कंपास, पहाड़ा, जूता वितरण किया

शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुर के शिक्षको ने अपने स्वयं के खर्च से विद्यालय में अध्ययनरत 37 छात्र -छात्राओं को बैग, कंपास, पहाड़ा, जूता, मोजा वितरण इस विद्यालय के शिक्षको द्वारा छात्रो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हर वर्ष उन्हे इस तरह के सहयोग किया जाता है जिसका पूरे नगर के लोगो ने प्रशंसा किया है।