Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा पर सबका अधिकार, स्कूल जाने से कोई बच्चा न छुटे : डिगेश्वरी सांडे

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम पंचायत देहारगुड़ा स्थित मीडिल स्कूल में प्रवेश उत्सव में स्कूली बच्चों को पगड़ी पहनाकर किताब, गणवेश का किया गया वितरण

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर ग्राम देहारगुड़ा में आज शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव काफी धुमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, अध्यक्षता प्राचार्य गोविंद पटेल, विशेष अतिथि पूर्व सरपंच देवन नेताम, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल एवं ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित, पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के नवप्रवेशी सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाई गई पगड़ी पहनाकर प्रवेश करवाया गया और पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है और सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है।

पूर्व सरपंच देवन नेताम ने कहा कि ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के स्कूल खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सभी गतिविधियों में आगे रहते है यहां के बच्चे काफी होनहार और शिक्षक पूरे लगन के साथ बच्चो को शिक्षा देते है। कोई भी बच्चा शिक्षा से न छुटे इसके लिए एक -एक घर तक जाना है और सभी बच्चों को स्कूल लाना है। इस दौरान प्रमुख रूप से चित्रसेन पटेल, कांतीलाल साहू, तारा साहू, सुरैया टंडवीर, ललिता झालेश, मुंगेश्वर, निमेश, फागेश्वरी, कुमारी निशा, गौरी, बिंदिया, उमा, कोमलसिंह, एकेश्वर, भरत राम, चमरूराम व बड़ी संख्या में छात्र छात्राए ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।