Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले का सघन जनसंपर्क

1 min read
  • बैकुंठपुर से प्रकाश झा

छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले जी अपने जनसम्पर्क और सघन दौरा के लिये सदैव चर्चित रहती हैं।श्रीमति पावले क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क करने मंगलवार को बहरासी,खाडाखोह, रामगढ,कुदरा जैसे दूरस्थ गांवों में भ्रमण कर लोगों की कुशलक्षेम लिये,हलांकि क्षेत्र भ्रमण में पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले जी को प्रदेश सरकार समेत क्षेत्रीय विधायक जी का अनगिनत कमियां सामने आयी।

क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू हो सत्ताधारी कांग्रेस पर सदैव तीखा हमले कर सरकार को कठघरे में खडा कर प्रश्नचिंह लगाने में माहिर श्रीमति पावले जिले के दूरस्थ ब्लाॅक मुख्यालय भरतपुर के बहरासी में दोपहर 1बजे पहुंची,वहां लोगों के समस्याओं से रूबरू हो श्रीमति पावले कुदरा पहुंची,जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अमरसिंह के भाई के निधन पर शोक व्यक्त कर ढांढस बधायीं|

इस दौरान बुजुर्ग ग्रामवासियों ने पेंशन भुगतान,आंगनबाडी सहायिकाओं ने वेतन भुगतान एवं मवेशियों का टीकाकरण न होने की बात कही| तत्पश्चात पावले रामगढ पहुंची जहां गांव के पटेल उचितनारायण ने कांग्रेस सरकार में प्रशासन सुस्त होने की बात कही|उक्त व्यक्ति का स्थल जांच का आवेदन अधर पर लटकने पर प्रशासन पर नाराजगी जाहिर किया साथ ही क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया, तो वहीं गोरेलाल गोंड ने 80 क्विंटल धान का प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान न किये जाने एवं न ही सुध लिये जाने पर सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया|

रामगढ ग्रामीण बुजुर्गों नै 03 माह से पेंशन भुगतान न होने की समस्या से पूर्व संसदीय सचिव पावले जी से गुहार लगाये,तो वहीं शुक्रवारिया बैगा पति बिरजना बैगा ने 17-18 माह से पेंशन भुगतान न होने की बात कही|गौरतलब हो कि बैगा जाति शासन के लिये विशेष आदिवासी संरक्षित जाति के श्रेणी में आता है।इसके बावजूद बैगा आदिवासियों का 17-18 माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान न होना प्रदेश सरकार की कार्यशैली को ऊजागर करता है, जिससे स्पष्ट होता है कि न सरकार न ही प्रशासन आदिवासियों के लिये गंभीर नहीं है।

तत्पश्चात पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले खाडाखोह पहुंची, जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शीतल यादव के घर पहुंची, शीतल यादव की परिवार पर निधन होने पर शोक व्यक्त कर ढांढस बधाया। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा कुंवारपुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वय महामंत्री हीरालाल मौर्य,प्रदीप सिंह,मोहम्मद इश्क खान,लल्ली बाई,हीरालाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *