Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खटियापाटी में जिला स्तरीय सुआ नृत्य का बेहतरीन आयोजन

Excellent event of district level sua dance

बलौदाबाजार। जय महामाया सुआ नृत्य समिति खटियापाटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय सुआ नृत्य का आयोजन ग्राम-खटियापाटी आयोजित रहा।

Excellent event of district level sua dance

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनजय साहू  (जिलाध्यक्ष साहू समाज बलौदाबाजार),  एवं  विशिष्ट अतिथि में देवी लाल बार्वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लवन, सुश्री पद्मेशवरी साहू  (जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार),  दानी राम साहू जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल बलौदाबाजार,विकास पजवानी, श्रीमति आरती रमेश साहू, देवक रामसाहू,  कुल्लू रात्रे, बनवारी बार्वे, रूपचंद मनहरे, सुनिल डहरिया, महेश कुर्रे,  डॉ.चिंताराम बंजारे, अशोक वर्मा, पारसनाथ साहू, अरूण साहू, तुलसी साहू,उभेराम साहू, हरि साहू, भुपेन्द्र गिरी, राम खिलावन सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा  बड़ी संख्या ग्रामवासियों एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *