Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड जगन्नाथ क्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल के रजत जयंती में उत्साह और उमंग

1 min read
  • डीएवी पब्लिक स्कूल जगन्नाथ क्षेत्र के रजत जयंती उत्सव उत्साह के साथ संपन्न 
  • रिपोर्ट, दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल

अनुगुल: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड जगन्नाथ क्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल के रजत जयंती उत्सव बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से संपन्न हो गई है l उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष तथा शह प्रबंध निदेशक श्री ओपी सिंह , जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती पद्मजा सिंह , सम्मानित अतिथि के तौर पर कार्मिक निदेशक श्री केशव राव , डीएवी विद्यालय समूह के आंचलिक निदेशक श्री केशव चंद्र शतपथी, आंचलिक अधिकारी श्री लोकनाथ प्रधान, जगनाथ डीएवी पब्लिक स्कूल परिचालना समिति के अध्यक्ष तथा जगन्नाथ खेत्र महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार धल के साथ श्रीमती धल , अपना योगदान देते हुए दीप जलाकर एवं डीएवी गान तथा कोल इंडिया गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ की l

विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती 25 साल के विवरण पाठ के साथ सभी अतिथियों को स्वागत किए थे l इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के साथ पोस्टल स्टैंप एवं विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार एवं रितु जयंती लोगो अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान पुरातन विद्यार्थी, सेवानिवृत प्रिंसिपल, शिक्षक , शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है l विभीन्न खतरा में उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ में कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था जिसे देखकर सभी वर्ग के लोग आनंदित हुए हैं। कार्यक्रम में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सभी एरिया महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी , कर्मचारी ,अभिभावक एवं सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए थे  lअंत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक चितरंजन चक्रवर्ती धन्यवाद अर्पण किए l