Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएवी सावित्री जिंदल उच्च विद्यालय में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वां जन्मदिन पर उत्साह और उमंग 

1 min read
  • रिपोर्टर, दिलीप कुमार चोपदार अंगुल 
  • विद्यालय के अध्यक्ष फकीर मोहन साहू जीके अगुवाई में हुआ हवन एवं अन्य कार्यक्रम 

अनुगुल: जिले के छेंडीपदा ब्लॉक अंतर्गत बड़ महितला स्थित डीएवी सावित्री जिंदल उच्च विद्यालय में डीएवी सावित्री जिंदल उच्च विद्यालय में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के 200 वां जन्मदिन उत्साह के साथ संपन्न हो गई है l विद्यालय के अध्यक्ष फकीर मोहन साहू जी के अगुवाई में हुआ इस कार्यक्रम के दौरान बड़े तादात में विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों द्वारा महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के तस्वीर पर पुष्प माला आदि अर्पण किये थे l

इस अवसर पर विद्यालय को जगमगाती रोशनी तथा रंगीन लाइट से सजाया गया था एवं उत्साह के साथ बड़े उमंग से हवन आदि का व्यवस्था क्या दिया था , जिसमें सभी ने सम्मिलित होते हुए दयानंद सरस्वती जी के आदर्श में अनुप्राणित हुए थे l विद्यालय के प्रधान शिक्षक स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन के ऊपर विद्यार्थियो को मार्गदर्शन किए थे l गौरतलब है कि महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के 200 वां जन्म वार्षिक के अवसर पर साल भर विभिन्न स्पर्धा , पदयात्रा एवं समाज को महर्षि जी के योगदान एवं जीवन दर्शन आदि को लोगों में प्रचार प्रसार के साथ लोगों को जागरूक करने की प्रयास आरंभ हुआ है l जन्म दिन उत्सव के दौरान शीक्षक कृष्ण कुमार दास ,चितरंजन दास , प्रदुम्न कुमार जेना, चित्त रंजन ओझा,सरोज भूतिया, शिक्षिका कुली पाणी, मिनती मिश्र , पीनू राउल, मधुमिता साहू, स्मीतारानी खिलार सम्मिलित रहते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए थे l विशेष रुप से हवन कार्यक्रम को मधुमिता साहू द्वारा सही संचालन किया गया था l