Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… हाईकोर्ट के फटकार के बाद छत्तीसगढ़ में 18 + का वैक्सीनेशन सिर्फ नाम के लिए शुरू, सेंटरों से निराश हो कर लौट रहे लोग

1 min read

रायपुर, बिलासपुर। कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के नाम पर सरकार ने आरक्षण लागू कर लोगों को और भी संकट में डाल दिया। कांग्रेस और भाजपा के राजनीतिक लड़ाई में छत्तीसगढ़ की आम जनता बेमौत मर रहीं हैं। इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जब सरकार को फटकार लगाई तो सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगने की शुरुआत कर दी, लेकिन ना मात्र के। रायपुर जिले में भी 8 केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन पहले आओ, पहले पाओ की नीति तथा वैक्सीन की कमी की वजह से अव्यवस्था साफ नजर आ रही है। प्रत्येक केंद्र में सिर्फ 600 वैक्सीन की आपूर्ति ही की जा रही है। इस वजह से काफी लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं। प्रत्येक वर्ग के लोगों को 200 वैक्सीन दी जा रही है।

सुबह-सुबह विकास उपाध्याय के क्षेत्र में बनाए गए कोर्ट सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में thenewdunia.com ने पड़ताल किया है तो बहुत ही अव्यवस्था दिखाई दी। लोग सुबह 7:00 बजे से ही लाइन में लगे हुए थे। इस संदर्भ में वैक्सीनेशन को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। 75 लाख वैक्सीन का ऑर्डर हो चुका है।

उपस्थित संजय, मीरा, पवन, संगीता और नरेश सिंह आदि ने बताया कि गवर्नमेंट सिर्फ राजनीति कर रही है, यहां आने के बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोग बोलते हैं कि फुल हो गया है और जो लोग ऑनलाइन करवा लिए हैं उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है। वहां उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन के बारे में हमें कोई सूचना नहीं है। हम आपका वैक्सीनेशन नहीं लगा सकते हैं यदि आपको टैक्सेशन लगवाना है तो सुबह 8:07 बजे आइए नहीं तो आपका वैक्सीनेशन नहीं लगेगा। वहीं जो लोग सुबह 7:00 बजे पहुंचते हैं वही कर्मचारी 9:00 बजे से पहले नहीं पहुंच रहे हैं। आज तो 9:30 बजे के बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ।इसके लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *