Exclusive… 4 माह में उत्तराखंड में बड़ा उलटफेर, तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश
देहरादून, हरिद्वार। वहीं हुआ जिसका डर था। आजदिन उत्तराखंड में बीजेपी सरकार को लेकर चचाएं होती रही। यदि सब कुछ सही रहा तो कुछ घंटों में पीएम रावत पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों में जिताऊ चेहरे की तलाश कर रही भाजपा ने चार महीने के भीतर फिर से नेतृत्व बदलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देने को कहा गया है। तीरथ सिंह रावत के शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचते ही यह खबर बाहर आ गई कि मुख्यमंत्री ने उपचुनाव की संभावना न होने पर इस्तीफा देने की पेशकश की है।
हालांकि बुधवार रात को ही तीरथ सिंह को इसके संकेत दे दिए गए थे। रावत आज रात देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में में विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा का भरोसा डगमगाने लगा है।
चार महीने में दो मुख्यमंत्री बदलने के फैसले से जाहिर है कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कितना परेशान है। बीते दस मार्च को तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने चुनाव की रणनीति पर अमल शुरू किया ही था, कि तीरथ सिंह अपने बयानों से विवादों में आ गए। कुंभ व कोरोना में उनके पास करने को ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन वह बेहतर काम करते हुए भी नहीं दिखे। पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों के बाद भाजपा ने सभी सरकारों के कामकाज का आकलन किया को उत्तराखंड उसमें भी पीछे रहा। बीजेपी अब कई राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर काफी परेशान है। उसे पता है कि यदि बड़े राज्य हाथ गया तो केन्द्र में सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा।