Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… मुकुल रॉय के TMC में जाने के बाद बंगाल BJP में टूट की स्थिति

  • 77 में से कुल 51 विधायकों को ही राजभवन ले जा सके सुवेंदु अधिकारी

कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में राजनीति माहौल गरम है। अब विधानसभा के बाद ममता की सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी बंगाल में टूटती नजर आ रही है। इधर जब सोमवार को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी गर्वनर जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे तो उनके साथ 77 में से सिर्फ 51 विधायक ही राजभवन जा सके। इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य बीजेपी में किसी बगावत के संकेत देना शुरू कर दिया है। इस खबर को लेकर देशभर में चर्चा का माहौल है।

पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी राज्य के चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद हुई हिंसा के बारे में बात करने के लिए राज्यपाल से मिलने पहुंचे। बीजेपी नेता के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते कुल 51 विधायक भी पहुंचे। हालांकि विधानसभा में पार्टी के कुल विधायकों की संख्या 77 है। इन विधायकों ने हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि यह तो होना ही था। विशेष बात यह है कि आखिर कार राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अधिकारी सिर्फ 51 विधायकों को ले जा सके। शेष 26 विधायक अधिकारी के साथ नहीं गए। इस बात को लेकर अब राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ये राजनीति तक हुई जब तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए तमाम नेताओं की अब टीएमसी में वापसी होने लगी है।

आपको बता दें टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए मुकुल रॉय हाल ही में फिर से ममता बनर्जी के साथ हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कुछ और नेताओं के टीएमसी के संपर्क में होने की खबरें हैं। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बीजेपी फिर उसी राह पर खड़ी हो जाएगी जहां विस चुनाव से पहले खड़ी थी।

9 thoughts on “Exclusive… मुकुल रॉय के TMC में जाने के बाद बंगाल BJP में टूट की स्थिति

  1. My partner and I stumbled over here from a different page and thought I may as well check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to exploring your web page for a second time.

  2. This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.

  3. I together with my friends happened to be digesting the nice solutions from your web site and suddenly got a horrible feeling I had not thanked the site owner for those secrets. Most of the women were definitely certainly very interested to study them and have in effect in truth been tapping into those things. Thank you for actually being well accommodating and for getting such incredible things most people are really wanting to be informed on. My personal sincere apologies for not expressing appreciation to earlier.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *