Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… कौहाकुडा धानखरीदी केन्द्र में अनियमितता का मामला, भाजपाइयों का मौन व्रत से चर्चा का बाजार गरम

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • जिला स्तरीयजाँच टीम ने रिपोर्ट अभी तक SDM को नहीं सौंपी, क्या लीपापोती में समय लग रहा
  • कोआपरेटिव सेक्टर के भ्रष्टाचार को जगजाहिर करने वाले भाजपाईयों के कुनबे में विपक्ष की भुमिका, अब मौन क्यों..
  • किसानों के धान पर राजनीति का बखेड़ा, कागजी दौड़ अनियमितता को मिटा पायेगी ???

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा कौहाकूडा धान खरीदी केन्द्र में कुछ दिन पहले निरीक्षण किया गया जिसमें स्टॉक पंजी मिलान के बाद अतिरिक्त 687 क्विन्टल धान अनितयमितता का उल्लेख करते हुए भाजपाजनों ने कड़ी कार्यवाही की बातें कही थी। साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि के समक्ष पंचनामा बनाकर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में अनशन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गई थी ।किन्तु वर्तमान स्थिति में अचानक से सन्नाटा पसरा हुआ है। भाजपाई मौन धारण किये हुए हैं। क्या वे अब कार्यवाही नहीं चाहते।

सूत्रों की माने तो जिस कर्मचारी पर कार्यवाही के नाम पर गाज गिर सकती है। वह पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के रिश्तेदार भी है। उग्र आंदोलन चेतावनी के बाद सम्भवतः एकाएक मौन धारण कर लेना कई बातों की ओर संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है।

भाजपाइयों के मौनव्रत से चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

CO..OPRATIVE.BANNK.MANAGER. MR MANJHI ने तो MOB RECEIVE ही नहीं किया।
SDM MR. GOLECHHA ने कहा कि उन्होंने स्वयम माननीय कलेक्टर महोदय को अवगत करवाया था। पश्चात जिला स्तरीय जाँच टीम आयी थी। जिला नोडेल अधिकारी जाँच टीम का कोई प्रतिवेदन जाँच रिपोर्ट अभी तक उन्हें अप्राप्त है।

ब्लॉक स्तरीय कोई जाँच टीम नहीं बनाई गयी है। SDM MR.GOLECHHA ने कहा जानकारी देते हुए कहा।

सवाल यह है कि भाजपा विपक्ष की भूमिका में मौन हैं। अनशनपण्डाल का अतापता नहीं । इनके मौन में क्या cooprativebankmanajer माँझी का भी समर्थन है जो बयान देने से बच रहे है क्योंकि अनियमितता का मामला
उन्हीं के sector का है। स्वयम पँचनामा के समय उनकी मौजूदगी थी ।

SDM से हमारी इसप्रतिनिधि ने cooprative.BM.
की शिकायत की कि वो कुछ भी कहने से बच रहे मोबाइल नहीं रिसीव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *