Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक्सक्लूसिव… सीबीआई ने आज 3700 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी पकड़ा, 11 राज्यों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

नई दिल्ली, रायपुर, लखनऊ। सूचना मिल रही है कि सीबीआई ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 100 स्थानों पर छापेमारी की। 11 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा मामलों में की गई। इन मामलों में कुल 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इसकी जानकारी खूद सीबीआई ने संक्षेप में जानकारी दी है।

इससे पहले सीबीआई ने 19 मार्च को 25 राज्यों में करीब 30 विभागों व संगठनों में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत छापेमारी की थी। आज के छापे के केंद्र में रेलवे, आयकर सहित कई विभागों में औचक जांच दल ने निरीक्षण किया। सीबीआई ने ऐसे सरकारी कार्यालयों का पता लगाने की कोशिश की जहां ज्यादा भ्रष्टाचार की आशंका है।

जिन राज्यों में छापे मारे गए उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली रहे। सीबीआई के छापे की सूचना से देशभर में हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने अनुसार सीबीआई के एसीबी यूनिट की कई टीमों ने एकसाथ देश में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की।

इन शहरों में छापेमारी की है सूचना

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिलांग अगरतला, तेजपुर, गुवाहाटी, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, इटारसीए आगरा, सिंगरौली, गोवा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर, अहमदाबाद, जम्मू, हरिद्वार, नया रायपुर, अहमदाबाद, गांधी नगर, भुसावल, जगाधरी, फिरोजपुर, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, मनाली, मुंबई, वासी, हावड़ा, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद जयपुर आदि जगहों पर औचक अभियान चलाया गया।

इन विभागों पर हो रही है कार्रवाई

बता दें कि औचक निरीक्षण में एफसीआई, रेलवे, जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स यानी बीआरओ का एक मूल कैडर, एनआईटी मणिपुर, अंडमान लोक निर्माण विभाग, सीएसडी गोदाम, उत्तर कोयला क्षेत्र लिमिटेड, इंडियन आॅयल कॉपोरेशन, रक्षा संपदा कार्यालयय नॉर्थ एमसीडी, बीएसएनएल, जीएसटी, डाक विभाग, सीपीडब्ल्यूडी य सैन्य इंजीनियरिंग सेवा जैसे विभाग शामिल हैं। अभी भी कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की सूचना मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि यह कार्रवाई शुक्रवार को जारी रहेगी। अभी तक बहुत सारी खुलासा सीबीआई ने नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *