Exclusive… 10वीं की शानदार रिजल्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए आगे की पढ़ाई के लिए क्या करना पड़ सकता है
1 min read- प्रकाश झा रायपुर, बिलासपुर
- साइंस विषय में रूझान को देखते हुए प्राइवेट स्कूल ने एंट्रेंस एग्जाम लेने का फैसला लिया
बिना परीक्षा दिए छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अच्छे नंबर से पास तो कर दिया है पर इस शानदार रिजल्ट ने आगे की पढ़ाई के लिए अब मुश्किलें पैदा कर दी है। वे भी मां-बाप अपने बच्चों को साइंस और कॉमर्स से पढ़ाना चाहते हैं जिन्हें पता था कि वे ठीक से पास भी नहीं हो सकते हैं। इस साल दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत आया है, लेकिन इस अच्छे नतीजों ने प्राइवेट स्कूलों की उलझने बढ़ा दी है। अच्छे नंबर से उत्साहित छात्रों का रूझान अब 11वीं में साइंस स्ट्रीम की ओर है। साइंस विषय में रूझान को देखते हुए प्राइवेट स्कूल ने एंट्रेंस एग्जाम लेने का फैसला लिया है। स्कूलों की संख्या सीमित है पर साइंस और कॉमर्स में एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या करीब 3 गुना हो गई है। अब यह देखना है की किस तरीके से प्रवेश के लिए सरकार नियम लागू करती है क्या हुआ नियम प्राइवेट स्कूलों के लिए भी हो सकता है।
10वीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अधिकतर छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। ज्यादातर छात्र 11वीं में साइंस स्ट्रीम लेना चाहते हैं। निजी स्कूल के सामने असमंजस की स्थिति है, क्योंकि सीटों की संख्या सीमित है और छात्रों की संख्या ज्यादा है। जब thenewdunia.com के संवाददाता ने बच्चों के मां-बाप से बात की तो परिवार के लोगों ने कहा कि उम्मीद नहीं थी यह मेरा बेटा , बेटी 90% नंबर से पास होगा और अच्छा हुआ। मैं चाहता हूं की साइंस से मेरा बेटा पढ़े। मेरी बेटी पढ़ें और आगे बढ़े। इसी तरह से सर्वाधिक परिवार के लोग अपने बच्चों से प्रवेश को लेकर उम्मीद लगाए हुए हैं।