Exclusive…लाकडाउन में पुलिस को देखकर मॉल में 37 ग्राहकों को बंद कर संचालक और उसका बेटा भाग निकले
- भीतर फंसे लोगों का दम घुटने लगा तो डायल 112 पर सूचना दी
- मौकेपर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी को मुक्त कराया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लाकडाउन लगा दिया है। वहीं बुधवार को वाराणसी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। समय से पुलिस नहीं पहुंचती और ग्राहकों को नहीं निकालते तो कई लोगों को दम घुटने से मौत हो जाती । रामनगर स्थित किला रोड पर एक मॉल में 37 ग्राहकों को बंद कर संचालक और उसका बेटा भाग निकले। भीतर फंसे लोगों का दम घुटने लगा तो डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। संचालक और उसके बेटे को पकड़कर थाने ले गई। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर एक अन्य मार्ट में भी खरीदारी की सूचना पर पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर किला रोड पर सरदार मंजीत सिंह का कपड़े का शॉपिंग मॉल है। कोरोना को लेकर मॉल खोलने को लेकर प्रतिबंध है। बावजूद आधा शटर गिराकर भीतर लोगों को घुसाया गया था। जमकर खरीदारी चल रही थी। इसी बीच पुलिस का वाहन आता दिखा तो माल संचालक ने शटर गिरा दिया और बाहर से ताला जड़ दिया। भीतर लोग डर गये। घुटन महसूस होने पर पुलिस को फोन किया। रामनगर पुलिस पहुंची और शटर खुलवाकर कुल 37 लोगों को बाहर निकाला गया। मॉल संचालक मंजीत सिंह व उनके पुत्र मनदीप सिंह को थाने ले आई। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है बुधवार को उत्तर प्रदेश में करीब 20000 से अधिक नए मामले आए हैं। स्थिति महाराष्ट्र और मुंबई में सामान्य रहने के बाद फिर से महा मामले बढ़ने लगे हैं।