Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… पत्रकारिता का धौंस दिखाकर गांजा तस्करी करते कथित पत्रकार के साथ 3 अन्य व्यक्ति गिरफ्तार, थाना सिंघोडा की कार्यवाही

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • यहसम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में हुआ

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। थाना सिंघोडा क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी कि इसी दौरान दिनांक 19.05.2021 को अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में डियुटी पर तैनात आरक्षक सुशान्त बेहरा द्वारा थाना में फोन कर सूचना दिया गया कि एक भूरे रंग की सेन्ट्रो कार उडीसा की ओर से तेजी से सरायपाली की ओर जा रही है। रोकने का प्रयास करने के बाद भी नही रूका सूचना पर एन0एच0 53 रोड रियाज ढाबा के सामने नाकाबंदी कर उडीसा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था।

उसी दौरान एक भूरे रंग की होण्डाई सेन्ट्रो कार क्रमांक CG 07 9877 उडीसा की ओर से आया जिसे रोका गया वाहन में चार व्यक्ति सवार मिले पुछताछ पर कार में सवार एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को दबंग दुनिया का पत्रकार बताते हुये पुलिस पार्टी के साथ बहस करने लगा। पुलिस पार्टी के द्वारा वाहन की तलाशी देने कहने पर पत्रकारिता का धौंस दिखाते हुयी पुलिस पार्टी के साथ उलझने लगा जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा समझाईश देकर वाहन की तलाशी लिया गया। वाहन के आगे पीछे प्रेस लिखा हुआ मिला। वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर 50 पैकेटों में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 50 किलो कीमती 05 लाख रूपये रखा मिला। एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरप्तार किया।

जाकर एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, सउनि सनातन बेहरा, प्र0आर0 नवीन भोई एवं थाना सिंघोडा स्टाफ के टीम द्वारा किया गया।
नाम आरोपी:-

  1. रजनीश पाण्डे पिता मुन्नालाल पाण्डे उम्र 32 साल साकिन सेक्टर 11 वार्ड नंबर 32 1/F गली नंबर 52 जोन 2 खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (कथित पत्रकार दबंग दुनिया),
  2. धनानंद बेहरा पिता पानु बेहरा उम्र 29 साल साकिन सेक्टर 11 वार्ड नंबर 36, 5/F गली नंबर 20 जोन 1 खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग,
  3. धनंजय श्रीवास्तव पिता स्व0 अनिरूध्द कुमार श्रीवास्तव उम्र 46 साल साकिन BMY हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरौदा क्वाटर नंबर 03 थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग,
  4. विनोद महोबिया पिता स्व0 भुरेलाल महोबिया उम्र 47 साल साकिन BMY हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरौदा क्वाटर नंबर 03 थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग
    जप्त संपत्ति- 1. 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,00000 रूपये,
  5. एक भुरा रंग की होण्डाई सेन्ट्रो कार क्रमांक CG 07 9877 कीमती 100000 रूपये,
  6. नगदी रकम 2100 रूपये,
  7. 04 नग मोबाईल कीमती 5500 रूपये,
    जुमला कीमती 60,7600 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...