Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… 24 घंटे के अंदर चोरी के प्रकरण की मशरूका सहित आरोपियों को धर पकड़ा‌

1 min read
  • शिखा दास, पटेवा- महासमुंद

प्रकरण के आरोपीगण –
01 सागर यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 24 साल ,
02 होरीलाल ध्रुव तिरीथ ध्रुव उम्र 20 साल
03 लेखराम साहू पिता टोपु साहू उम्र 19 साल सभी साकिनान ग्राम बावनकेरा थाना पटेवा, जिला महासमुंद
04 सुनील कुमार ध्रुव पिता तामेश्वर ध्रुव उम्र 22 साल ,
05 रमेश कौशिक पिता स्व0 खोरबाहरा कौशिक उम्र 52 साल 06 विजय कोल पिता नंदलाल कोल उम्र 30 साल सभी साकिनान ग्राम नवापारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

प्रकरण में चोरी गये मशरूका-

बिजली सामान एबी केबल, बारबेट तार, रैबिट कंडेक्टर, डीपी चैनल, डीपीआर चैनल, स्टे वायर,बी क्रास आर्म, क्लेम्प आई हुक एलटी, क्रास आर्म्म बेल्डिंग चैनल, स्टे राड, रस्सा, फावडा, सब्बल, कुप्पी, टुल बाक्स, स्टेवायर कटर, हेड ग्लेब्स जुमला कीमती लगभग 7,00,000 रू ।

प्रकरण में जप्त मशरूका –

25 नग लोहे का पांच होल क्लेम्प, 10 नग लोहे का आई क्लेम्प, एबी केबल चार बंडल(25mm), 04 रैबिट कंडेक्टर ढाई बंडल, साढे 04 बंडल बारबेट तार, 03 नग लोहे का सब्बल, 01 रापा लकडी का मूठ लगा हुआ, 32 नग एलटी डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स, 25 नग वी क्रास जुमला कीमती 6,50,000 रू0 एवं चोरी का सामान परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन पीकप क्रमांक CG 07 CA 1871 कीमती 2,00,000 रू0 कुल जुमला कीमती 8,50,000 रू0 (आठ लाख पचास हजार रूपये)।

दिनांक 25/05/2021 को प्रार्थी सुरेश प्रसाद त्यागी द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उनके काम करने वाले मजदूर एवं वाहन चालक द्वारा किराये के मकान में रखे बिजली सामानो को चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 134/2021 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेम्भुलकर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये थाना पटेवा में दो टीम बनाकर रवाना किया गया । पहला टीम निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर एवं सउनि तिलक सिंह ठाकुर, आरक्षक 545 रामशरण पात्रे, 733 आशिष जांगडे, 471 हरिबंधु बारीक, 469 सद्दाम कुर्रे ग्राम बावनकेरा रवाना किया गया ग्राम बावनकेरा पहुंच कर संदेही के घर दबिश देकर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने चोरी का अपराध करना स्वीकार किया आरोपियो के मेमोरंडम कथन के आधार पर सभी से चोरी का मशरूका जप्त किया गया। तथा जिस पीकप वाहन क्रमांक CG 07 CA 1871से चोरी का मशरूका परिवहन किया गया था उस वाहन कीमती 2,00,000 रू0 को आरोपी सागर यादव से जप्त किया गया।

दूसरा टीम प्र.आर. 178 अशवंत मन्नाडे, आरक्षक 736 संजय सोनी, आरक्षक 661 सुनील चन्द्रवंशी, 745 देवराज दाहिया, आरक्षक 278 रामबिलास साहू का बनाकर ग्राम नवापारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर रवाना हुआ मेमोरंडम में बताये संदेहियो/आरोपियो के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लेख किया जिसमें आरोपियो द्वारा प्रार्थी का बिजली सामान सब मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा मिले पैसे को खर्च होना बताये। सभी को हिरासत लेकर थाना आया सभी आरोपियो से प्रकरण की मशरूका कीमती लगभग 6,50,000 रू0 का जप्त किया गया, प्रकरण में कुल जप्ती 8,50,000 रू0।

समस्त विवेचना कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेम्भुलकर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर किया गया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि तिलक सिंह ठाकुर, प्रआर 178 अशवंत मन्नाडे, आरक्षक 545 रामशरण पात्रे, आरक्षक 736 संजय सोनी, आरक्षक 661 सुनील चन्द्रवंशी, 745 देवराज दाहिया, आरक्षक 278 रामबिलास साहू, आरक्षक733 आशिष जांगडे, 471 हरिबंधु बारीक, 469 सद्दाम सूरज कुर्रे थाना पटेवा का महत्ववूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *