Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

व्यय प्रेक्षक एस ईश्वर ने रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष, व्यय अनुवीक्षण एवं एमसीएमसी ईकाई का किया निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • व्यय और मीडिया मॉनिटरिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • राजनीतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के संबंध में भी ली जानकारी

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस एस ईश्वर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की मौजूदगी में आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, व्यय अनुवीक्षण इकाई एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) इकाई का निरीक्षण किया।

व्यय प्रेक्षक ने रिटर्निंग आफिसर कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन के लिए की गई जरूरी कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर एवं अन्य स्टॉफ से नाम निर्देशन सहित अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी लेकर संधारित पंजियो का भी अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री ईश्वर ने व्यय अनुवीक्षण इकाई के निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सहायक संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव हेमनाथ सिदार सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम मौजूद रहे।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक ईश्वर ने संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 71 में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के विभिन्न इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और एफएम आकाशवाणी अनुवीक्षण इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया।