Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोहरापदर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने पर प्रभारी मंत्री का जताया आभार

  • मैनपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेताओ ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व मे प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से किया मुलाकात
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – राज्य सरकार द्वारा गरियाबंद जिलान्तर्गत मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रारंभ करने का निर्णय लिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं व किसानों ने आभार व्यक्त किया है। आज गोहरापदर क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर पहुंचकर प्रदेश के गृह मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर क्षेत्र के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया व मंत्री उनके करकमलों से शाखा का उद्घाटन करने आमंत्रित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गोहरापदर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ किए जाने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। इससे क्षेत्र में सहकारिता की भावना का संचार होगा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रारंभ होने से सर्वाधिक लाभ किसानों को होगा।

ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की एक भी शाखा नहीं होने से लोन व धान विक्रय की राशि आहरण के लिए अमलीपदर ,उरमाल व गोहरापदर क्षेत्र के किसानों को 80 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन अब गोहरापदर में बैंक की शाखा खुल जाने से अतिरिक्त समय,धन और श्रम की बचत होगी जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को होगा।

जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से दस हजार से अधिक किसानों को लाभ होगा। किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा आने का निमंत्रण भी दिया, आभार प्रकट करने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, किसान नेता निलाधर साहू,मेघराम बघेल,गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान,रूपराम यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *