Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब वेदव्यास के शिविर में दर्जनों ग्रामीणों का नेत्र जांच

Eye checkup of dozens of villagers in Lions Club Vedvyas camp

राउरकेला। सेवाभावी लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की मेजबानी में शनिवार को  कल्याण मंडप, पंचायत कार्यालय, मानको, बिसरा ब्लॉक में नि: शुल्क नेत्र, मधुमेह और रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया था। सेवाभावी ब्रह्मा कुमारियों की मदद से  नेत्र, रक्तचाप, रक्त शकर्रा और पल्स के लिए कुल 61 पाकेट की जाँच की गई। कुल 17 कैटरैक्ट पीडित पता चला

Eye checkup of dozens of villagers in Lions Club Vedvyas camp

इस मौके पर  लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, संतोष जायसवाल, अतुल संघवी  गणेश केजरीवाल, निशांत अग्रवाल संजय अग्रवाल, उषा संघवी आदि ने उपस्थित रह कर शिविर के संचालन में सहयोग दिया वहीं   5 वीं नि: शुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर स्थल: एचए इंग्लिश स्कूल, एनआर, आशियाना कॉलोनी, बिसरा में 6 अगस्त, 2019 को ब्रह्मा कुमारी और आशियाना हाउसिंग वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से होगा। राउरकेला के लायंस आई अस्पताल में 7 अगस्त को 19 को सभी मोतियाबिंद के रोगियों का आॅपरेशन निशुल्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *