वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव योगेश कुमार रात्रे का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया इदागांव वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश कुमार रात्रे एंव उंदंती वन परिक्षेत्र अधिकारी का बीजापुर क्षेत्र में स्थानांतरण होने पर मंगलवार शाम को वन परिक्षेत्र कार्योलय कुल्हाडीघाट में विदाई एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, सहायक संचालक डाॅ मनेन्द्र सिदार, डब्लू टी.आई के डाॅक्टर आर.पी. मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियाें ने वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव एंव उदंती योगेश कुमार रात्रे के बीजापुर क्षेत्र में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह में साल श्रीफल भेंट कर ज़हां एक ओर सम्मान किया। वही दुसरी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ज्ञात हो कि योगेश कुमार रात्रे काफी तेज तर्रार वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप मे जाना जाता है और एन्टी पोंचिंग टीम के प्रभारी भी थे उन्होने पिछले एक वर्ष के भीतर इदागांव एंव उदंती वन परिक्षेत्र में बडी संख्यां में जंगलों के भीतर अवैध कटाई करने वाले लकडी तस्करों पर कार्यवाही किया है और उनके लगातार कार्यवाही और प्रयास के चलते लकडी तस्करो में भारी दहशत देखने को मिल रही थी।
साथ ही पिछले कुछ माह से वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश कुमार रात्रे के लगातार सक्रियता के चलते काफी हद तक जंगलो के भीतर अवैध कटाई और लकडी तस्करी के मामलो में अंकुश लगा था और वन विभाग को जंहा एक ओर लकडी तस्करों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई।
वही दुसरी ओर वन्य प्राणियों के खाल तस्करी करने वालो को भी पकडने में काफी हद तक सफलता मिली थी। योगेश कुमार रात्रे युवा, अधिकारी के रूप में इस क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाये हुए हैं।
इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट, अमरसिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती श्री नेताम , लोचन निमर्लकर, अशोक ठाकुर व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे ।