Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर तहसीलदार नीलमणी दुबे एवं राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर का स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – मैनपुर के तहसीलदार नीलमणी दुबे एवं राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर का अन्यत्र स्थानांरण होने पर आज तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में एक कार्यक्रम आयोजित कर साल श्रीफल भेट कर उन्हे सासम्मान विदाई दी गई।

इस मौके पर नायब तहसीलदार वसीम सिद्धकी,पटवारी गुलषन यदु,वासुदेव करण,नरेष ध्रुव,भारत साहू,पंकज साहू,कलाराम साहू,आलोक साण्डिल्य,भावेष ध्रुव,समुन्द भण्डारी,अजय राजभर,देवनाथ दीवान,रंगनाथ ध्रुव एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।