गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल को दी गई विदाई एवं नवपदस्थ डीएफओ मणिवासगन डी का किया गया स्वागत
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कार्यक्रम में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले विशेष रूप से उपस्थित थे
गरियाबंद। गरियाबंद वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल के स्थानांतरण होने पर विदाई एवं नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन डी. का स्वागत समारोह का आयोजित किया गया। इस मौके पर गरियाबंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले तथा जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग वनमण्डल के समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।
समारोह कार्यक्रम में सभी ने तत्कालिन वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल के साथ किए कार्यो को याद करते हुए अनुभव को बांटा गया। मयंक अग्रवाल के द्वारा उनके कार्यावधि में किए गए कार्यो के उपलब्धि हेतु समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी, कार्यालयीन कर्मचारी एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । नव पदस्थ वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन डी के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियो को आश्वस्त करते हुए पूर्व वनमण्डलाधिकारी के द्वारा किए गए कार्यो एवं प्रयास को आगे बढ़ाने हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा जिले में तत्कालिन वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की अपने उद्बोधन में कहा की जिले के अंतिम व्यक्ति तक विभागीय योजना जैसे- पशुहानि, जनहानि, तेन्दूपत्ता बीमा, लघु वनोपज संग्रहण के कार्यो को पहुचाया गया ।
समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व उपनिदेशक वरूण जैन, उप वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद, मनोज चन्द्राकर, उप वनमण्डलाधिकारी राजिम उदय सिंह ठाकुर, उप वनण्डलाधिकारी देवभोग आर.के.सोरी, उप प्रबंध संचालक,अतुल श्रीवास्तव तेन्दूपत्ता शाखा प्रभारी लक्ष्मण नेताम,हुलार ठाकुर, कुलदीप खरे, कल्याण चन्द्राकार समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद वनण्डल एवं परिक्षेत्र में पदस्थ लिपकीय अमला उपस्थित थे।