Recent Posts

April 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसान हितैषी योजना नरवा, घुरवा, बाड़ी को फिर से प्रारंभ किया जाये – टीकम नागवंशी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष टीकम नागवंशी ने मांग किया कि नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को पुनः प्रारंभ किया जाये

गरियाबंद। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी गरियाबंद जिला अध्यक्ष टीकमसिंह नागवंशी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि कांग्रेस शासनकाल में संचालित किसानो के लिए नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को पुनः प्रारंभ किया जाये। श्री नागवंशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधित आबादी किसानों की है जिनका मुख्य स्त्रोत कृषि कार्य है जिससे सभी का जीविका चलता है।

पूर्व के कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना चलाकर खेती में जैविक उर्वरक शक्ति एवं पौष्टिक धान, दलहन तिलहन, साग सब्जी उत्पादन के साथ परंपरागत गोबर खाद के उपयोग का योजना प्रारंभ किया गया था जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार एवं महिला स्वसहायता समूह को रोजगार मिलने के साथ वे आत्मनिर्भर हो रहे थे जिससे हमारे गोधन की सुरक्षा के साथ कृषकों को खेती के लिए बहुउपयोगी खाद बहुत ही कम दामो में मिल रहा था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में रोजगार को बढ़ावा मिल रहा था। श्री नागवंशी ने आगे कहा भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में इस योजना को बंद कर दिया गया जो समझ से परे हैं जबकि इस योजना के निर्माण में करोड़ों रूपये खर्च किया गया है। श्री नागवंशी ने मांग किया है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एवं किसानो को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए किसान हितैषी नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को पुनः प्रारंभ किया जाये।

एक नज़र इधर भी देखे...