Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में किसानों का गुस्सा फूटा, कांऊटर में नहीं पान ठेला पर विड्राल की सजी दुकान

  • आक्रोशित किसानों ने बैंक में जडा ताला और बैंककर्मियों को बाहर निकालकर जमकर ली खबर
  • रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर

मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में भर्रासाही के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, काउंटर से नही सामने के पान ठेलों से विड्रॉल खरीदना पड़ता था,किसानों ने हंगामा कर बैंक कर्मियों को ट्रेक्टर में बिठा कर थाने पहूंचाया।

दो माह पहले गोहरापदर में किसानों की समस्या को दूर करने सरकार ने जिला सहकारी बैंक मैनपुर से पृथक कर अमलीपदर गोहरापदर उरमाल इलाके के 40 गाव के किसानों के सुविधा के लिए गोहरापदर में बैंक की स्थापना करवाया था। बैंक में धान खरीदी के एवज में पैसे लेने पहुंचने वाले किसानों को किसी न किसी तरह परेशान कर उनसे सुविधा के नाम पर शुल्क लिया जाता था।

आज जब परेशान किसान अकबर, फूलचंद, समेत दर्जन भर किसानों के साथ पैसे आहरण व विड्रॉल के लिए परेशान किया गया तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। काडेकेला व ढोर्रा समिति के लगभग 20 गाव के 800 किसान पैसा निकालने पहुंचे थे।र्भरासाही से त्रस्त सभी किसानों का गुस्सा फूट गया। बैंक के भीतर जमकर हंगामा मचाया। किसानों ने कर्मियों को बाहर निकाल बैंक में ताला तक जड़ दिया।

टैक्टर में बिठा कर थाने लेकर पहुंचे

खजुरपदर में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करने पहूँची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, धनसिंह मरकाम, भूपेंद्र मांझी व कांग्रेसियों को इसकी सूचना दिया गया। हंगामा कर रहे किसानों के बिच पहूचे कांग्रेसियो के सामने किसानों ने एक एक कर अपनी पीड़ा बता रहे थे। मध्यस्थता में लगे नेताओ के सामने किसान भ्रष्ट बैंक कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे।

किसान बैंक कर्मचारियों को थाने के सुपुर्द करना चाह रहे थे, अनहोनी की आशंका को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर समेत अन्य कांग्रेसी नेता किसानों के साथ ट्रेक्टर में बैठे। बैंक के प्रभारी प्रबन्धक दीपराज मसीह,केशियर सुरेश साहू को ट्रेक्टर में लेकर देवभोग थाने पहूंचे, किसानों ने थाना में प्रभारी अधिकारी खुमान सिंह महिलांगे के पास आप बीती बताने के अलावा लिखित में भी शिकायत दर्ज कर भ्रष्ट बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। प्रभारी श्री महिलांगे ने कहा कि किसानों की शिकायत व बैंक कर्मियों की तरफ से भी लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आला अफसरों के सलाह पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को समझाने की किया कोशिश लेकिन किसान काफी आक्रोशित थे

जब जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को मामले की खबर लगे तत्काल गोहरापदर पहुचेें और किसानों एंव बैंक कर्मियों में सुलाह कराने की कोशिश की मगर नाराज किसान नहीं माने और भारी नाराज किसान बैंक कर्मचारियो के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। किसी गंभीर अनहोनी घटना को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने सुझ बुस का परिचय देते हुए किसानों और बैंक कर्मचारियों को टैक्ट्रर में बिठाकर थाना लेकर पहुंची ।

कई किसानोें ने बताया नियमानुसार विड्रॅाल किसानों को बैंक से निःशुक्ल उपलब्ध कराई जाती है लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा साठ गांठ कर बैंक के बाहर पान दुकानाें में विड्राॅल की दुकान सजा रखे है। जंहा से किसानों को पैसे में विड्राॅल खरीदना पड रहा है। पिछले एक माह से इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। कई बार बैंक के उच्च अधिकारियों को भी इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने के कारण आज किसानों का गुस्सा भडक उठा हालांकि बैंक कर्मी अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते नजर आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *