नेशनल हाईवे में पिछले पांच घंटे से किसानों का चक्काजाम जारी
- आक्रोशित किसान सुबह से ही कर रहे हैं नारेबाजी
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद रायपुर मार्ग में आज बुधवार को सुबह 11.30 बजे से सैकडो मैनपुर क्षेत्र के किसानों ने ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर सडक पर उतर आए और नेशनल हाईवे पर बैठ गए तथा चक्काजाम प्रारंभ कर दिया।
चक्काजाम के चलते मैनपुर देवभोग मार्ग तथा गरियाबंद रायपुर मार्ग में सैकडो वाहनों की काफिला लग गई। दोनों तरफ वाहनों के काफिला लग जाने से आज इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है।
कई जरूरी कार्य में जाने वाले ग्रामीण मिलो पैदल दुरी तय कर अपने गंतव्य की ओर आना जाना कर रहे हैं।
अब तक नहीं पहुंचे जिले के अफसर
नेशनल हाईवे मार्ग में पिछले चार पांच घंटे से लगातार चक्काजाम के चलते बस में सवार छोटे छोटे बच्चें व यात्र वाहनों में सवार लोग बहुत परेशान हो गऐ हैं।
और चक्काजाम के चलते जंगल के अंदर फंसे हुए हैं लेकिन चक्काजाम आंदोलन कर रहे लोगों को ठोस आश्वासन देने या उनके समस्याओं के समाधान के लिए जिले के कोई भी जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचे है जिसके चलते आंदोलन कर रहे किसानों का लगातार आक्रोश बढ़ रहे हैं।