भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, युवा हर वर्ग के लोग परेशान- जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम
गरियाबंद- प्रदेश के भाजपा सरकार जनता से जो भी वादा किया था पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। किसानों को खाद की किल्लत से जुझना पड़ रहा है। प्रदेश को नशे के दलदल में धकेलने के लिए जगह-जगह नई शराब खोली जा रही है। हजारों सरकारी स्कूलों को षड़यंत्र पूर्वक बंद करने में सरकार आमादा हो चली है। अपराध की घटनाओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। नशा चाकूबाजी आम बात हो गई है।
भाजपा सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल को फ्लॉप शो बताते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि भाजपा की राज्य और केन्द्र सरकार 11 साल बेमिसाल का ढ़िढोरा पीट रहे हैं लेकिन हकीकत जमीनी स्तर पर देखा जाय तो जीरो बटे सन्नाटा है। श्री ध्रुव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में बिजली के दर में चौथी बार बेतहाशा वृद्धि की गई है जिसके चलते आम जनता किसान व्यापारी, उपभोक्ताओ को बहुत ही ज्यादा बिजली में अधिभार की मार पड़़ रही है। पूरी प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।
श्री ध्रुव ने कहा आज किसानों को खाद नही मिल पा रहा है खेती किसानी तेज गति से चल रहा है लेकिन खाद्य के लिए किसानों को सहकारी सोसायटियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मजबूरन खुले बाजार से अधिक दामों में डीएपी व खाद खरीदने को मजबूर हो रहे है स्कूलो में पर्याप्त शिक्षकों का अभाव है और तो और सरकार स्कूल बंद कर शराब दुकान खोलने जा रही है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार को लाखों आवेदन मिले लेकिन इन आवेदनों का कोई निराकरण नहीं किया गया। सुशासन तिहार जोर शोर से मनाई गई लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में हताशा और परेशान हो गई है। किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाए, छात्र, युवा हर वर्ग हताश और परेशान है जनता से भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जो वायदा किया था कोई वादा पूरा नहीं किया। श्री ध्रुव ने कहा मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग चौड़ीकरण को लेकर जल्द ही क्षेत्र में आन्दोलन किया जायेगा।
